POCO M6 Plus: अगर आप कोई नया शानदार और दमदार बजट फोन देख रहे है या फिर POCO के नये फोन की ओर जा रहे है तो आपके लिये अच्छी बात यह है कि पोको एक बार फिर अपना नया फोन POCO M6 Plus लांच करने जा रहा है जिसके फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में पता चला है जिसमे शानदार कैमरा और दमदार बैटरी भी देखने को मिलने वाली है इसके अलावा यह बजट फोन होने वाला है।
Table of Contents
POCO का इस साल का नया M6 Plus फ़ोन
दोस्तों POCO का नया धांसू फोन बहुत जल्द अब इंडिया में लांच होने वाला है क्योंकि पोको का नया फोन POCO M6 Plus को गीकबेंच पर लिस्ट कर दिया गया है। वही पोको के इस फोन आपको एक शानदार क्वालिटी का कैमरा देखने को मिलने वाला है
खास फीचर्स के साथ लॉन्च हो रहा है POCO का M6 Plus फोन
दोस्तों अगर हम इस नये फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें आपको 6.79 इंच का LCD पैनल डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। और फोन में IP53 की रेटिंग देखने को मिलती है फोन को चलाने के लिये Snapdrgon का तगड़ा वाला प्रोसेसर दिया गया है। इतना ही नहीं फोन में Android 14 का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम भी देखने को मिलने वाला है।
POCO M6 Plus 5G Smartphone | Specification |
Display | 6.79 inch |
Camera | 108MP + 2MP – rear 13MP – front |
Processor | Snapdragon 4 Gen 2 AE |
Storage | 6GB RAM & 128GB Storage |
Battery & Charger | 5,030mAh & 33W |
Price | 13,999 |
देखे कितनी है इसकी कैमरा क्वालिटी
दोस्तों पोको के फोन में शानदार कैमरा देखने को मिल जाता है और यह अपने बजट वाले फोन में भी काफी अच्छा कैमरा देता है वही अगर इस फोन के कैमरा की बात करे तो इसमें आपको पीछे की तरफ 2 कैमरा जो एक 108MP का main और दूसरा 2MP का कैमरा देखने को मिलता है। वही सेल्फी वालो के लिये इसमें 13MP का शानदार फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है।
POCO की M सीरीज में 6GB रैम और 5030mAh की बैटरी मिलेगी
अगर पोको के इस तगड़े फोन के स्टोरेज की बात करे तो इसमें आपको दो तरह के स्टोरेज देखने को मिलने वाले है जिसमे आपको एक 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ और दूसरा 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ देखने को मिलगा जो की एक यूजर के लिये इतना स्टोरेज काफी होता है।
Read More – Honor Magic Vs 3 लाजवाब फोल्ड, शानदार कैमरा क्वालिटी और 5000mAh बैटरी के साथ हुआ लांच
पोको के इस फ़ोन में आपको 5030mAh की दमदार बैटरी भी दिया गया है और साथ में 33W का वायर्ड चार्जर भी देखने को मिलने वाला है जो कम समय में बैटरी को अधिक चार्ज कर देगा।
बजट कीमत में मिल रहा POCO M6 Plus फ़ोन
दोस्तों पोको भी साल में एक से ज्यादा फोन इंडिया में लांच कर देता है जिसमें बजट फोन भी शामिल होते है और पोको का यह नया फोन भी बजट फोन होने वाला है जो आपको दो अलग – अलग कीमत पर मिलने वाला है क्योंकि यह फोन दो तरह के स्टोरेज ऑप्शन में मिलेगा। जिसमे एक 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 13,999 रुपये में और दूसरा 8GB रैम और 128GB के स्टोरेज के साथ 14,999 में देखने को मिलेगा।