India Exim Bank Management Trainee recruitment: बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है! इंडिया इक्जिम बैंक ने मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए 50 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू हो चुकी है, और इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों वर्ग के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
- इंडिया इक्जिम बैंक में आवेदन 18 सितम्बर 2024 को शुरू किया जाएगा जिसके लिए योग्यता और आयु जैसे जानकारी आगे इसआर्टिकल में बताया गया है।
- India Exim Bank में आवेदन करने की अंतिम तारीख 07 अक्टूबर 2024 है और यही आवेदन फी पेमेंट की अंतिम तारीख भी है।
Table of Contents
इंडिया एक्सिम बैंक के प्रबंधन प्रशिक्षु के लिए कितनी पदों पर भर्ती होगी, जानें
इंडिया इक्जिम बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका! मैनेजमेंट ट्रेनी के 50 पदों पर भर्ती की जा रही है, जिसमें सभी वर्ग के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक वर्ग के लिए पदों का विशेष निर्धारण किया गया है, जिसकी जानकारी आप निम्नलिखित टेबल में देख सकते हैं।
Category | Post |
UR | 22 |
OBC | 13 |
EWS | 05 |
SC | 07 |
ST | 03 |
Total | 50 |
Essential Academic Qualification & Experience For Management Trainee | कितनी होनी चाहिए योग्यता
India Exim बैंक में मैनेजमेंट ट्रेनी के पद के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को आवश्यक योग्यता के बारे में जान लेना चाहिए, अन्यथा उनका आवेदन निरस्त किया जा सकता है। जो उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक हैं, कृपया निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान दें।
- उम्मीदवार 3 year के ग्रेजुएशन को न्यूनतम 60% मार्क से पास किया हो या फिर इसके बराबर में CGPA मार्क हो।
- Finance / International Business / Foreign Trade या Chartered Accountant में specialization किया हो और साथ में MBA / PGDBA / PGDBM / MMS में पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ न्यूनतम 2 वर्ष का ग्रेजुएशन पास कर रखा हो।
- जो उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट या फिर Chartered Accountancy के फाइनल एग्जाम देने वाले है ओ लोग भी इसमें आवेदन कर सकते है मतलब जिनका फाइनल रिजल्ट 2025 में आएगा।
इसके अलावा आप जिस भी यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से पोस्ट ग्रेजुएट किया है जो गोवेरमेंट के द्वारा अप्प्रोवे होने चाहिए।
India Exim Bank Management Trainee के लिए निर्धारित आयु
इंडिया इक्जिम बैंक में मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी। इसके अलावा, सरकारी नियमों के अनुसार अनुसूचित जाति (SC) और जनजाति (ST) के उम्मीदवारों को आयु में विशेष छूट दी जाएगी।
इस बैंक के पद के लिए वर्ग अनुसार आयु में छूट की जानकारी नीचे दी गई टेबल में देख सकते हैं, जिसमें प्रत्येक वर्ग को मिलने वाली छूट का विवरण प्रदान किया गया है।
Category | Maximum Age |
Scheduled Caste/ Scheduled Tribe (SC/ST) | 33 Years |
Other Backward Classes (Non-Creamy Layer) | 31 Years |
Persons with Benchmark Disabilities (PwBD) | PwBD (SC/ ST) – 43 Years PwBD (OBC-NCL) – 41 Years PwBD (UR/ EWS) – 38 Years |
India Exim Bank में इस पद के उम्मीदवार को कितनी सैलरी मिलेगी
बैंक के इस पद में इच्छुक सभी उम्मीदवारों के लिए सैलरी का विवरण जानना महत्वपूर्ण है। मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर कार्यरत उम्मीदवार को हर महीने लगभग 65,000 रुपये की सैलरी दी जाएगी।
इंडिया एक्सिम बैंक का परीक्षा केंद्र कहाँ होगा?
मैनेजमेंट पद पर आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को एक परीक्षा देना होगा। केवल वही उम्मीदवार जो इस परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें नौकरी दी जाएगी। इसके लिए न्यूनतम अंक लाना आवश्यक होगा, जैसा कि चयन प्रक्रिया में बताया गया है।
परीक्षा केंद्र के संदर्भ में, यह मुंबई, कोलकाता, पुणे, नई दिल्ली, त्रिची, हैदराबाद, लखनऊ, वाराणसी और गुवाहाटी जैसे शहरों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा से एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा, और इसका नोटिफिकेशन आपको हमारे व्हाट्सएप चैनल पर देखने को मिलेगा। इसलिए, चैनल से जुड़े रहना न भूलें।
इंडिया एक्सिम बैंक में मैनेजमेंट ट्रेनी के पद के लिए चयन प्रक्रिया किस आधार पर होगी?
इस पद के लिए चयन प्रक्रिया परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर की जाएगी। इसके तहत आपको एक लिखित परीक्षा देनी होगी, जो दो भागों में आयोजित की जाएगी। पहला भाग 40 अंकों का होगा, जबकि दूसरा भाग 60 अंकों का होगा। दोनों परीक्षाओं के लिए कुल 2 घंटे 30 मिनट का समय निर्धारित किया गया है।
Test Name :- Professional Knowledge -Subjective
No. of Questions | Max. Marks |
PART – I Financial Statement Question 1 (Compulsory Question) | 40 |
PART – II (Attempt any 6 out of 8 Questions) | 60 |
Total | 100 |
Merit List
आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि परीक्षा के आधार पर कोई कटऑफ निर्धारित नहीं किया जाएगा। परीक्षा के बाद सभी उम्मीदवारों को एक इंटरव्यू देना होगा, जिसके परिणामस्वरूप कटऑफ जारी किया जाएगा। यह कटऑफ परीक्षा और इंटरव्यू दोनों के आधार पर निर्धारित होगी।
केवल उन उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा जिनका परीक्षा में 70% और इंटरव्यू में 30% अंक प्राप्त होंगे। इसलिए इस पद पर नौकरी पाने के लिए परीक्षा को 70% की सफलता के साथ उत्तीर्ण करना आवश्यक है।
इंडिया एक्सिम बैंक में नौकरी के लिए आवेदन कैसे करना होगा?
इसमें आवेदन प्रक्रिया की बात करें तो यह 18 सितंबर से शुरू होगी और 7 अक्टूबर 2024 को आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इसके आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा (लिंक 8 सितंबर 2024 को सक्रिय होगा) और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
यह भी पढ़े :- ITBP Constable Driver Recruitment 2024 – कांस्टेबल ड्राइवर के लिए 545 पदों पर भर्ती शुरू, जल्दी करे
- उम्मीदवार को दिए गए लिंक पर जा कर APPLY ONLINE पर क्लिक करे।
- अगर आप पहले कभी इसमें आवेदन नहीं किया है तो आप पहले रजिस्ट्रेशन के बटन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करे।
- अगर आपने रजिस्ट्रेशन कर रखा हुआ है आप इसमें लॉगिन करके आवेदन को पूरा कर सकते है।
- आवेदन करने के बाद आवेदन रिसीप्ट को डाउनलोड करके अपने पास रख ले क्योंकि एडमिट कार्ड के समय इसका इस्तेमाल करना होगा।
IMPORTANT POINTS TO BE NOTED BEFORE REGISTRATION
Scan their:
- Photograph (4.5cm × 3.5cm)
- Signature (with black ink)
- बाये हाँथ के अंगूठे का इम्प्रैशन (on white paper with black or blue ink)
- CAPITAL LETTERS में Signature को मान्य नहीं किया जायेगा
आवेदन से सम्बंधित और डॉक्यूमेंट की जानकारी के लिए आप इसके नोटिफिकेशन को देख सकते है जिसमे आपको रजिस्ट्रेशन के लिए सभी दस्तावेज का विवरण मिल जाएगा।
India Exim Bank में आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क कितना होगा?
बैंक में मैनेजमेंट के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि इस प्रक्रिया के लिए वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क लिया जाएगा, जो सभी वर्गों के लिए अलग-अलग निर्धारित किया गया है। इसमें General/OBC वर्ग के लिए 600/- रुपये, SC/ST/EWS/PH वर्ग के लिए 100/- रुपये, और सभी वर्ग की महिलाओं के लिए भी 100/- रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
Important Links and Dates
आवेदन शुरू | 18/09/2024 |
आवेदन की अंतिम तारीख | 07/10/2024 |
Notification | यहां देखे |
Apply | यहां से करे |