ECGC Probationary Officer Recruitment 2024 – Probationary Officer के लिए 40 पदों पर भर्ती आवेदन शुरू, देखे योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

ecgc-probationary-officer-recruitment-2024

ECGC Limited ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (Probationary Officer) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस अवसर का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए यह एक खास मौका है। इस वैकेंसी के तहत 40 पदों पर भर्ती की जाएगी, और आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर लें।

WhatsApp Channel Offer Adda 👑
Telegram Channel Offer Adda 👑
Application Start14/09/2024
Last Date for Apply13/10/2024
Pay Exam Fee Last Date13/10/2024
Exam Date16/11/2024
Application FeeGeneral / OBC/ EWS :- 900/-
SC / ST :- 175/-
EligibilityGraduate Degree
  • Officer PO की इस भर्ती में वेदन प्रक्रिया 14 सितम्बर 2024 से शुरू हो चूका है जिसमे इंटरेस्टेड उम्मीदवार आवेदन करना शुरू कर दिए है।
  • Officer की भर्ती में आवेदन प्रक्रिया को 13 अक्टूबर 2024 तक निर्धारित किया गया है जिसके बाद आवेदन मान्य नहीं किया जाएगा।
  • वही इस वैकंसी में आवेदन करने वाले वर्ग General / OBC/ EWS को काफी ज्यादा आवेदन शुल्क देना होगा SC / ST के वर्ग की तुलना में।

प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए किस पद पर कितनी भर्ती

Export Credit Guarantee Corporation (ECGC) में अधिकारी (Officer) के पद के लिए कुल 40 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती में सभी वर्गों के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। आगे इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी दी गई है, इसलिए इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें।

वर्ग के आधार पर किस वर्ग में होगी कितनी भर्ती

वहीं अगर इस भर्ती की वैकेंसी को श्रेणीवार (category-wise) देखें तो सबसे अधिक सीटें सामान्य (General) वर्ग के लिए आरक्षित हैं। दूसरे नंबर पर ओबीसी (OBC) वर्ग के लिए सीटें निर्धारित की गई हैं। जबकि अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए सबसे कम सीटें आरक्षित हैं। इसकी विस्तृत जानकारी आपको नीचे दी गई तालिका में देखने को मिलेगी।

UR (General)EWSOBCSCSTTotal
160311060440

प्रोबेशनरी ऑफिसर बनने के लिए शैक्षिक योग्यता और आवश्यकताएँ क्या होनी चाहिए?

ECGC Limited में नौकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार की योग्यता और शैक्षणिक पात्रता को स्पष्ट रूप से निर्धारित किया गया है। केवल वही उम्मीदवार, जो इस Officer PO पद के लिए मांगी गई आवश्यक शैक्षणिक योग्यता पूरी करते हैं, भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र होंगे। यदि आप मांगी गई योग्यता के अंतर्गत नहीं आते हैं, तो कृपया आवेदन न करें, क्योंकि ऐसे आवेदन को निरस्त कर दिया जाएगा।

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी क्षेत्र में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए, या 1 सितंबर 2024 से पहले उसका परिणाम घोषित किया जा चुका हो। तभी आप आवेदन करने के पात्र होंगे। वहीं, यदि डिग्री में प्रतिशत की बात करें, तो इसके बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, प्रतिशत की गणना पूर्णांक में की जाएगी, यानी यदि आपका CGPA 59.5 है, तो उसे 60% माना जाएगा।

अधिकारी बनने के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु कितनी निर्धारित है?

Officer PO के 40 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसमें उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा निर्धारित की गई है। न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। इससे कम या अधिक आयु के उम्मीदवारों का आवेदन मान्य नहीं होगा।

WhatsApp Channel Offer Adda 👑
Telegram Channel Offer Adda 👑

सरकारी नियमों के अनुसार, अनुसूचित जाति और जनजाति (SC/ST) के उम्मीदवारों को आयु में विशेष छूट दी जाएगी, जिसकी जानकारी आपको नीचे दी गई तालिका में मिलेगी। इसके अलावा, विकलांग (PWD) उम्मीदवारों के लिए भी आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

CategoryAge Relaxation
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति5 years
अन्य पिछड़ा वर्ग3 years
बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति10 years
भूतपूर्व सैनिक कम से कम 5 वर्ष की सैन्य सेवा प्रदान की हो5 years

देखें, अधिकारी बनने के बाद कितनी सैलरी मिलेगी

Probationary Officer पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि इस पद पर चयनित होने पर आपको हर महीने लगभग ₹53,600/- की सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा, आपको कई अन्य लाभ भी प्राप्त हो सकते हैं।

प्रोबेशनरी ऑफिसर बनने का चयन प्रक्रिया कैसी होगी?

Officer PO पद के लिए चयन प्रक्रिया की बात करें तो इसमें उम्मीदवार को दो चरणों में परीक्षा देनी होगी। पहले चरण में 200 प्रश्न होंगे, जबकि दूसरे चरण में 40 प्रश्न पूछे जाएंगे। ध्यान देने योग्य बात यह है कि परीक्षा में नकारात्मक अंकन (नेगेटिव मार्किंग) भी लागू होगी। इन दोनों परीक्षाओं में सफल होने के बाद उम्मीदवार को आगे की चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।

Objective Test – Multiple Choice Questions

पहले टेस्ट में आपको एक ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट देना होगा, जिसमें मल्टीपल चॉइस प्रश्न (MCQs) होंगे। इस टेस्ट में कुल 200 प्रश्न दिए जाएंगे, जिन्हें हल करने के लिए 140 मिनट का समय मिलेगा।

इस ऑब्जेक्टिव टेस्ट में 5 अलग-अलग विषयों पर आधारित प्रश्न होंगे, और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। हालांकि, गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक की कटौती की जाएगी।

Name of Testno. of QuestionMaximum MarksDuration
Reasoning Ability505040 minutes
English Language404030 minutes
Computer Knowledge202010 minutes
General Awareness404020 minutes
Quantitative Aptitude505040 minutes
Total200200140 minutes

Descriptive Paper Test

दूसरे पेपर की बात करें तो यह परीक्षा इंग्लिश लैंग्वेज की जांच के लिए आयोजित की जाएगी। इसमें आपको 40 प्रश्न दिए जाएंगे, जिनमें से प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा, और इस पेपर को हल करने के लिए 40 मिनट का समय मिलेगा।

हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक की कटौती होगी, यानी अगर आप किसी प्रश्न का गलत जवाब देते हैं, तो आपके कुल अंकों से 0.25 अंक माइनस कर दिए जाएंगे। यह पेपर दो अलग-अलग सेक्शन्स में विभाजित होगा, और प्रत्येक सेक्शन 20 अंकों का होगा।

Type Activityno. of questionMarksTime
Essay Writingone out of two given question2020 minutes
Precis Writingone out of two given question2020 minuts

Examination Centres

उम्मीदवार को एग्जाम देने के लिए निर्धारित सेंटर पर जाकर परीक्षा में उपस्थित होना होगा। यह सेंटर निम्नलिखित शहरों में होगा: मुंबई/ठाणे/नवी मुंबई, अहमदाबाद/गांधीनगर, पुणे, इंदौर, नागपुर, कोलकाता, प्रयागराज, वाराणसी, भुवनेश्वर, रायपुर, गुवाहाटी, चेन्नई, कोयंबटूर, बेंगलुरु, एर्नाकुलम, हैदराबाद, विशाखापत्तनम, दिल्ली/नोएडा/गुरुग्राम, चंडीगढ़/मोहाली, कानपूर, पटना, रांची, और जयपुर। आपके एग्जाम का सेंटर क्या होगा, इसकी जानकारी एडमिट कार्ड में दी जाएगी।

Cutoffs are applied in two stage

  1. on scores of individual tests – पहला कटऑफ आपके हर पेपर का अलग – अलग बनेगा।
  2. on Total Score – दूसरा कटऑफ दोनों पेपर में मिले मार्क को मिला कर बनाया जायेगा।

INTERVIEW

जो उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे, उन्हें आगे के इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। आपके जानकारी के लिए बता दूं कि शॉर्टलिस्टिंग के लिए कोई कटऑफ नहीं निर्धारित किया गया है; केवल उन्हीं उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा जो शॉर्टलिस्ट की सूची में होंगे।

शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों का इंटरव्यू 60 मार्क्स का होगा, जिसमें पास होने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 40% मार्क्स लाने होंगे। वहीं, SC/ST/OBC/PWBD उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम मार्क्स 35% निर्धारित किए गए हैं।

List of Documents to be produced at the time of interview | इंटरव्यू के लिए दस्तावेज

  1. Call Later का प्रिंट फोटो कॉपी।
  2. आवेदन के समय रजिस्ट्रेशन की फोटो कॉपी।
  3. सर्टिफिकेट ऑफ़ डेट ऑफ़ बर्थ।
  4. Identity Proof जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या फिर drivery licence।
  5. मार्कशीट और सर्टिफिकेट ऑफ़ ग्रेजुएशन या फिर क्वालीफाइंग डिग्री।
  6. SC/ST/OBC के वर्ग उम्मीदवार के लिए जाति प्रमाण पत्र का सर्टिफिकेट।
  7. उम्मीदवार अगर विकलांग है तो विकलांग सर्टिफिकेट ले जाना होगा।

interview में पास होने वाले उम्मीदवार को जॉब लेटर दिया जाएगा जिसमे उसके ज्वाइन की सारी जानकारी रहेंगी।

प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए आवेदन कैसे करना होगा, देखें यहाँ

ECGC Limited में Probationary Officer के पद के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए इसकी वेबसाइट https://ecgc.in पर जाना होगा। वहां ‘Career with ECGC’ पर क्लिक करें और फिर ‘CLICK HERE TO APPLY ONLINE’ के ऑप्शन पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

अगर आप पहली बार इसमें आवेदन करने जा रहे है तो आपको पहले रजिस्टर करना होगा जिसके बाद ही फॉर्म आवेदन कर सकते है लेकिन जो लोग पहले से रजिस्टर कर रखा है ओ लोग लॉगिन करके आवेदन कर सकते है।

  1. Candidates are required to upload their:-
  2. Photograph
  3. Signature
  4. Left thumb impression
  5. A handwritten declaration

प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए आवेदन शुल्क कितना होगा ?

इस वैकंसी में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि सभी वर्गों के आवेदकों को आवेदन शुल्क देना होगा, जो अलग-अलग वर्गों के लिए निर्धारित किया गया है। General / OBC / EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 900/- रूपए है, जबकि SC / ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह 175/- रूपए होगा। आवेदन शुल्क जमा करने के लिए आप Debit Card, Credit Card या Net Banking का उपयोग कर सकते हैं।

Important Links and Dates

आवेदन शुरू14 / 09 /2024
आवेदन की अंतिम तारीख
Notificationयहां देखे
Apply Nowयहां से करे

यह भी पढ़े :- ITBP Constable Driver Recruitment 2024 – कांस्टेबल ड्राइवर के लिए 545 पदों पर भर्ती शुरू, जल्दी करे

यह भी पढ़े :- India Exim Bank Management Trainee Recruitment – बैंक में मैनेजमेंट ट्रेनी बनने का फिर से मिला मौका, पिछली बार से होगा आसान

2 thoughts on “ECGC Probationary Officer Recruitment 2024 – Probationary Officer के लिए 40 पदों पर भर्ती आवेदन शुरू, देखे योग्यता और आवेदन प्रक्रिया”

Leave a Comment

Address

xlogy24
Address: Soraon, Uttar Pradesh 212502
District: Prayagraj
State: Uttar Pradesh
PIN Code: 212502

Contact Details

Contact No:  +91 9454624414

Gmail ID: contact@xlogy24.com