RRC Prayagraj Apprentices – प्रयागराज रेलवे में अपरेंटिस के लिए 1697 पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक

RRC Prayagraj Apprentices

RRC Prayagraj Apprentices 2024: इंडियन रेलवे में अपरेंटिस के पदों के लिए एक जबरदस्त भर्ती निकाली गई है, जो नॉर्थ सेंट्रल रेलवे (NCR) द्वारा की जा रही है। इसमें कुल 1697 पदों पर भर्ती की जाएगी। जो छात्र इस अपरेंटिस वैकेंसी का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए यह सुनहरा अवसर है। आवेदन प्रक्रिया 16 सितंबर 2024 से शुरू हो चुकी है, और चयनित छात्रों को प्रयागराज रेलवे में नौकरी दी जाएगी।

WhatsApp Channel Offer Adda 👑
Telegram Channel Offer Adda 👑
Application Start16/09/2024
Last Date for Apply15/10/2024
Pay Exam Fee Last Date15/10/2024
Exam DateAs Per Schedule
Application FeeGeneral / OBC/ EWS :- 100/-
SC / ST / Female :- 100/-
Eligibility10th Pass and ITI
  • रेलवे में अपरेंटिस के पद में आवेदन करने की तिथि 16 सितम्बर 2024 से शुरू होगी जिसमे इच्छुक उम्मीदवार इसमें आवेदन कर सकते है।
  • अपरेंटिस के पोस्ट के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2024 को निर्धारित किया गया है।
  • आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तारीख को भी 15 अक्टूबर 2024 को अगर आप इस तारीख से पहले आवेदन शुल्क जमा नहीं करेंगे तो आपका आवेदन मान्य नहीं किया जायेगा।

NCR प्रयागराज अप्रेंटिस के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए ?

जो उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास हाई-स्कूल की मार्कशीट होनी चाहिए, और उन्हें 50% अंक से पास होना अनिवार्य है। तभी वे रेलवे के अपरेंटिस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में ITI या NCVT का सर्टिफिकेट होना चाहिए। यदि छात्र के पास ये दोनों शैक्षिक योग्यताएँ हैं, तभी वह आवेदन कर सकता है, अन्यथा नहीं।

NCR प्रयागराज अप्रेंटिस के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु क्या है ?

रेलवे की तरफ से प्रयागराज में अपरेंटिस के लिए आयु सीमा निर्धारित की गई है। इसमें न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष रखी गई है, जिससे हर हाई-स्कूल पास करने वाला छात्र इसमें आवेदन कर सकता है।

Date of Birth Between Given Table Range

CategoryFromTo
UR15/10/200015/10/2009
SC15/10/199515/10/2009
ST15/10/199515/10/2009
OBC15/10/199715/10/2009

सरकारी नियमो के अनुसार रेलवे के इस वैकंसी में अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के छात्र को आयु में छूट दिया गया है जो आपको नीचे के टेबल में देखने को मिलेगा।

SC/ST5 years
OBC3 years
PWD10 years

NCR प्रयागराज अप्रेंटिस में किस वर्ग के लिए कितनी सीटें निर्धारित हैं?

नार्थ सेंट्रल रेलवे ने प्रयागराज में अपरेंटिस के 1697 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें सभी वर्ग के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, विभिन्न वर्गों के लिए अलग-अलग सीटें आरक्षित की गई हैं, ताकि सभी वर्ग के छात्रों को आगे बढ़ने का अवसर मिले और वे आत्मनिर्भर बन सकें।

WhatsApp Channel Offer Adda 👑
Telegram Channel Offer Adda 👑

वर्गवार सीटों की जानकारी देना यहां संभव नहीं है क्योंकि डेटा बहुत बड़ा है। आप इसकी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में जाकर देख सकते हैं। हालांकि, यह इतना महत्वपूर्ण नहीं है क्योंकि सभी वर्ग के छात्रों को आवेदन करने का मौका दिया गया है। इस आर्टिकल में आगे आपको आवेदन प्रक्रिया और संभावित सैलरी की जानकारी भी दी जाएगी, इसलिए कृपया ध्यान से पढ़ें।

प्रयागराज की इस अप्रेंटिस भर्ती की पूरी जानकारी यहाँ पाएं

प्रयागराज अपरेंटिस के लिए निकाली गई इस वैकेंसी को विभिन्न जिलों में बांटा गया है, साथ ही पदवार भी वर्गीकृत किया गया है। इसमें प्रयागराज, झांसी और आगरा जैसे जिलों को शामिल किया गया है, जिसकी विस्तृत जानकारी आपको निम्नलिखित टेबल में मिलेगी।

Prayagraj Mechanical Department

प्रयागराज में मैकेनिकल डिपार्टमेंट (Mechanical Department) के लिए 364 पोस्ट पर भर्ती किया जाएगा जिसे 4 केटेगरी में बाटा गया है जो Tech Fitter, Tech Welder, Tech. Carpenter, और Tech. Painter में भर्ती किया जाएगा।

Trade NameTotal Post
Tech Fitter335
Tech Welder13
Tech. Carpenter11
Tech. Painter05

Prayagraj Electrical Department

वही जो भी छात्र इलेक्ट्रिकल डिपाटमेंट में अपरेंटिस करना चाहते है उनके लिए 339 पदों पर भर्ती किया जायेगा जिसमे 8 पोस्ट है और सभी पोस्ट के लिए अलग-अलग सीट निर्धारित किया गया है।

Trade Name Total Post
Tech Fitter246
Tech Welder09
Tech. Armature Winder47
Tech. Painter07
Tech. Carpenter05
Tech. Crane08
Tech. Machinist15
Tech. Electrician02

Jhansi (JHS) Division Apprentice

झारखण्ड डिवीज़न अपरेंटिस के लिए 497 पदों पर भर्ती जायेगा जिमसे 5 अलग-अलग पोस्ट है और सभी के लिए अलग सीट भी, इसमें आपको किस पद लिए अपरेंटिस कराया जाएगा इसकी जानकारी इन्होने नहीं बताया है।

Fitter229
Mechanic DSL58
Carpenter07
Welder14
Machnist04
Electrician123
Painter04
Blacksmith04
Turner03
Computer Operator and Programming Assistant COPA51

Work Shop Jhansi

झाँसी अपरेंटिस के लिए भी कई पदों पर भर्ती किया जाएगा जिसमे कुल 8 अलग-अलग पद है जिसमे Stenographer, Electrician, और Painter जैसे और 5 पद है जो आपको इस टेबल में देखने को मिलेगा।

Fitter93
Welder45
Stenographer (Hindi)01
Machinist15
Painter13
Electrician16

Agra Division Apprentice

आगरा डिवीज़न के लिए जो छात्र अपरेंटिस के लिए इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार अब ख़त्म हुआ जिसमे कुल 296 पदों पर भर्ती किया जाएगा।

Fitter80Information & Communication Technology System Maintenance08
Electrician125Plumber05
Welder15Draughtsman (Civil)05
Machinist05Stenographer (English)04
Carpenter05Wireman13
Painter05Mechanic Cum Operator Electronics Communication15
Health Sanitary Inspector06Multimedia & Web Page Designer05

अप्रेंटिस में चयनित उम्मीदवार को कितनी सैलरी दी जाएगी ?

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे की तरफ से प्रयागराज रेलवे में अपरेंटिस के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। इस प्रक्रिया में कई छात्र आवेदन करना चाहते हैं, लेकिन अधिकांश को इस अपरेंटिसशिप में मिलने वाली सैलरी के बारे में जानने की अधिक उत्सुकता है। रेलवे की तरफ से चयनित छात्रों को वार्षिक लगभग 1.7 लाख रुपए दिए जाएंगे, जो प्रति माह लगभग 15,000 रुपए होते हैं। हालांकि, रेलवे के इस नोटिफिकेशन में सैलरी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन यह जानकारी विश्वसनीय स्रोतों से प्राप्त की गई है।

Selection Process in NCR Prayagraj Apprentice

जो उम्मीदवार इसमें अपरेंटिस करना चाहते हैं, उन्हें चयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी होना आवश्यक है, क्योंकि इसके बिना चयन होना काफी कठिन हो सकता है।

अपरेंटिस प्रक्रिया में चयन उच्च विद्यालय और आईटीआई सर्टिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा, जिसमें शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवार को उच्च विद्यालय और आईटीआई में 50% अंक प्राप्त होना अनिवार्य है।

यदि दो उम्मीदवारों के अंक समान हैं, तो उस स्थिति में जिस उम्मीदवार की आयु अधिक होगी, उसे अधिक प्राथमिकता दी जाएगी।

NCR प्रयागराज अप्रेंटिस में आवेदन कैसे करना होगा, जानें यहाँ

छात्रों को रेलवे में अपरेंटिस के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले नॉर्थ सेंट्रल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यदि आप पहले से रजिस्टर नहीं हैं, तो आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके बाद ही आप आवेदन कर सकेंगे। वहीं, यदि आप पहले से रजिस्टर हैं, तो आप लॉगिन करके आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

railway-apprentice-form-apply

NCR Prayagraj Apprentice में आवेदन करने का कितना लगेगा शुल्क

रेलवे में अपरेंटिस के पद के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा। जनरल, ओबीसी, और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए शुल्क 100 रुपये होगा, जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), और सभी वर्ग की महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क शून्य रुपये है।

पेमेंट करने के लिए आप Debit Card / Credit Card / Net Banking जैसे पेमेंट मेथड को आपली कर सकते है।

Important Links and Dates

आवेदन शुरू16/09/2024
आवेदन की अंतिम तारीख15/10/2024
Notificationयहां से देखे
Apply Nowयहां से करे

यह भी पढ़े :- ITBP Constable Driver Recruitment 2024 – कांस्टेबल ड्राइवर के लिए 545 पदों पर भर्ती शुरू, जल्दी करे

यह भी पढ़े :- ECGC Probationary Officer Recruitment 2024 – Probationary Officer के लिए 40 पदों पर भर्ती आवेदन शुरू, देखे योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

Leave a Comment

Address

xlogy24
Address: Soraon, Uttar Pradesh 212502
District: Prayagraj
State: Uttar Pradesh
PIN Code: 212502

Contact Details

Contact No:  +91 9454624414

Gmail ID: contact@xlogy24.com