जो लोग सरकारी टीचर बनने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए सबसे पहले CTET का परीक्षा पास करना बहुत जरूरी है, जिससे सरकारी शिक्षक बनने का रास्ता आसान हो जाता है। CTET 2024 के परीक्षा तिथि का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है, और लोग आवेदन कर रहे हैं। इस लेख में आपको CTET परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी मिलेगी, इसके अलावा फॉर्म कैसे भरना है, इसकी जानकारी भी आगे दी जाएगी।
- प्राइमरी और जूनियर लेवल CTET एग्जाम का आवेदन प्रक्रिया 17 सितम्बर से शुरू हो चूका है जिसमे आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
- CTET एग्जाम में आवेदन करने का अंतिम तारीख अगले महीने 16 अक्टूबर 2024 को निर्धारित किया है जिसके बाद आवेदन मान्य नहीं होगा।
- फॉर्म आवेदन करने का शुल्क सभी वर्ग के लोगो के लिए अलग है लेकिन अधिकतम शुल्क 1000/- रूपए निर्धारित किया गया है।
Teacher के लिए CTET Exam क्यों जरुरी है ?
प्राइमरी और जूनियर टीचर के लिए सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए CTET परीक्षा को क्वालीफाई करना बहुत जरूरी है। क्योंकि सरकारी शिक्षक बनने के लिए न्यूनतम योग्यता (CTET सर्टिफिकेट) होना आवश्यक है। यदि कोई उम्मीदवार शिक्षक के पद के लिए आवेदन करना चाहता है, तो CTET सर्टिफिकेट के बिना वह इस नौकरी के लिए योग्य नहीं होगा।
Eligibility For CTET Primary Level Teacher (Class I to V)
प्राइमरी लेवल टीचर बनने के लिए जो उम्मीदवार CTET परीक्षा देना चाहते हैं, उन्हें पहले योग्यता की जानकारी लेना आवश्यक है, अन्यथा आवेदन बाद में निरस्त किया जा सकता है।
प्राइमरी लेवल के लिए, उम्मीदवार को 10+2 परीक्षा 50% या उससे अधिक अंकों से पास करना होगा और उसे Second Year Diploma में होना चाहिए या फिर उसे पास कर लिया होना चाहिए, तभी वह आवेदन के लिए योग्य होगा।
यदि उम्मीदवार 10+2 परीक्षा 50% या अधिक अंकों से पास है और B.El.Ed के बैचलर के 4th वर्ष में हैं या इसे पास कर चुके हैं, तो वह भी आवेदन के लिए योग्य होगा।
Eligibility For CTET Junior Level Teacher (Class VI to VIII)
Junior Level Teacher का अर्थ है कि जो उम्मीदवार कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक बनना चाहते हैं, उनके लिए CTET परीक्षा की योग्यता क्या होनी चाहिए और कौन सी परीक्षा पास करना आवश्यक है, इसकी जानकारी आपको नीचे मिलेगी।
- ग्रेजुएशन और डिप्लोमा कर रखा है तो इसमें आवेदन करने के लिए योग्य है।
- ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन 50% मार्क्स से पास हो और B.Ed के फाइनल ईयर एग्जाम देने वाले है तो भी इसमें आवेदन करने हेतु योग्य है।
- अगर आप 10+12 एग्जाम 50% मार्क्स से पास है और B.A/B.Sc.Ed या B.A.Ed/B.Sc.Ed. के फाइनल ईयर में है तो भी आवेदन कर सकते है।
- वही अगर पोस्ट ग्रेजुएशन 55% मार्क्स से पास है और B.Ed.-M.Ed. के फाइनल ईयर में है तो भी आप इसमे आवेदन कर सकते है।
CTET Exam Form 2024 आवेदन प्रक्रिया | CTET Application Form
Central Teacher Eligibility Test (CTET) के लिए प्राइमरी और जूनियर टीचर के आवेदन 17 सितंबर से शुरू हो चुके हैं। इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार को CTET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जहां पर रजिस्ट्रेशन और साइन इन के बटन दिखेंगे। यदि आपने पहले से रजिस्ट्रेशन किया हुआ है, तो आपको साइन इन करके आवेदन पूरा करना होगा। यदि आप रजिस्ट्रेशन नहीं किए हैं और पहली बार आवेदन कर रहे हैं, तो आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके बाद ही आप आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं।
CTET New Registration
जो उम्मीदवार registration करना चाहते है ओ New Registration के बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद CTET का नोटिफिकेशन डाउनलोड करके पढ़ लेना है उसके बाद check box पर क्लिक करके proceed बटन पर क्लिक करे और अब आपके सामने registration का application फॉर्म खुलेगा जिसमे उम्मीदवार को नीचे के सेक्शन को कम्पलीट करना होगा।
Personal Details: में Candidate’s Name, Father’s Name, Mother’s Name, Date of Birth, Gender, Identity Type, Identification Number भरना होगा।
Contact Details: में Premises No/Name, Sub-Locality(Optional) , Locality, Country, State, District, Pin Code, Email Address, Confirm Email Address, Mobile Number, भरने के बाद आप permanent address भर सकते है या फिर Same As Present Address के check box पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते है।
Choose Password: अब उम्मीदवार को पासवर्ड सेट करना होगा जिससे आप दुसरी बार login करके आवेदन कर सकते है और ध्यान रहे जो पासवर्ड आप डाल रहे है उसे कही पे नोट जरूर करले।
अब आपको security pin डालने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन को पूरा कर सकते है।
Fee Payment: उम्मीदवार को सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद fee payment के लिए ऑप्शन खुल जाएगा जिसमे आपको निर्धारित fee को payment करना होगा जिसके बाद ही आपका रजिस्ट्रेशन कम्पलीट होगा।
CTET Sign In
जो उम्मीदवार पहले से रजिस्ट्रेशन कर लिया है उनको आवेदन करने के लिए sign In करना होगा जिसके लिए Application Form, Application No और Password डाल कर Sign In बटन पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया को पूरा करे।
CTET परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क कितना होगा ?
प्राइमरी और जूनियर टीचर CTET परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को विभिन्न आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। यह शुल्क Paper 1 और Paper 2 के आधार पर निर्धारित किया गया है। यदि आप प्राइमरी या जूनियर टीचर में से किसी एक पेपर के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो General / OBC / EWS वर्ग के लिए शुल्क 1000/- रूपए और SC / ST / PH वर्ग के लिए 500/- रूपए होगा। वहीं, जो उम्मीदवार दोनों पेपर देना चाहते हैं, उन्हें General / OBC / EWS वर्ग के लिए 1200/- रूपए और SC / ST / PH वर्ग के लिए 600/- रूपए आवेदन शुल्क देना होगा।
आवेदन फी पेमेंट करने के लिए उम्मीदवार Debit Card, Credit Card, Net Banking or E Challan में से किसी से पेमेंट कर सकता है।
CTET की परीक्षा कब होगी ?
प्राइमरी और जूनियर टीचर के लिए CTET परीक्षा इस साल 1 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए लगभग 2 महीने का समय मिलेगा, जिसमें वे CTET परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास कर सकते हैं।
Admit Card: यदि CTET परीक्षा के एडमिट कार्ड की बात करें, तो यह नवंबर महीने के अंत तक जारी किया जाएगा। इसमें अभ्यर्थी के विवरण और परीक्षा केंद्र की जानकारी शामिल होगी। यदि एडमिट कार्ड में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो कृपया तुरंत CTET हेल्प सेंटर से संपर्क करें।
CTET Exam का Syllabus क्या है और कितना मिलेगा समय
CTET परीक्षा के लिए Paper 1 और Paper 2 के लिए आपको 2 घंटे 30 मिनट (150 मिनट) का समय दिया जाएगा, जिसमें कुल 150 प्रश्न होंगे। इस विषय में अधिक जानकारी आपको आगे मिलेगी।
Primary Teacher Paper 1
प्राइमरी टीचर (कक्षा 1 से 5) के लिए पेपर 1 देना होगा, जिसमें 150 MCQ (बहुविकल्पीय) प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा, और इसमें किसी प्रकार की नकारात्मक मार्किंग नहीं होगी। प्रश्न 5 अलग-अलग श्रेणियों से पूछे जाएंगे, जिन्हें आप निम्नलिखित तालिका में देख सकते हैं।
Child Development and Pedagogy (compulsory) | 30 MCQs | 30 Marks |
Mathematics (compulsory) | 30 MCQs | 30 Marks |
Environmental Studies (compulsory) | 30 MCQs | 30 Marks |
Language I (compulsory) | 30 MCQs | 30 Marks |
Language II (compulsory) | 30 MCQs | 30 Marks |
Total | 150 MCQs | 150 Marks |
Junior Teacher Paper 1
जूनियर टीचर (कक्षा 6 से 8) के लिए उम्मीदवार को पेपर 2 देना होगा, जिसमें भी 150 प्रश्न होंगे और सभी प्रश्न 1 अंक के होंगे। इस पेपर में भी कोई नकारात्मक मार्किंग नहीं होगी। इसके सिलेबस की जानकारी आप निम्नलिखित तालिका में देख सकते हैं।
Child Development & Pedagogy (compulsory) | 30 MCQs | 30 Marks |
Mathematics and Science | 60 MCQs | 60 Marks |
for Mathematics and Science teacher OR Social Studies/Social Science | 60 MCQs | 60 Marks |
Language I (compulsory) | 30 MCQs | 30 Marks |
Language II (compulsory) | 30 MCQs | 30 Marks |
Total | 150 MCQs | 150 Marks |
कब तक आयेगा CTET Exam का Answer Key
प्राइमरी और जूनियर टीचर का CTET परीक्षा का उत्तर कुंजी (Answer Key) परीक्षा होने के 2 सप्ताह के भीतर जारी किया जाएगा, लेकिन यह परिणाम से पहले जारी होगा। इससे उम्मीदवार अपने उत्तरों की तुलना कर सकेंगे और रिजल्ट आने से पहले यह जान सकेंगे कि उन्होंने कितने प्रश्नों का सही उत्तर दिया है।
Exam के कितने दिन बाद आयेगा रिजल्ट
यदि CTET परीक्षा के परिणाम की बात करें, तो परीक्षा के बाद इसका परिणाम घोषित किया जाएगा, जिसका नोटिफिकेशन आपको हमारे WhatsApp चैनल पर सबसे पहले देखने को मिलेगा, इसलिए कृपया चैनल से जुड़ें। हालांकि, परिणाम घोषित होने की तारीख के बारे में नोटिफिकेशन में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन हर बार की तरह, एक महीने के भीतर परिणाम घोषित होने की संभावना है।
Important Links and Dates
आवेदन शुरू | 17/09/2024 |
आवेदन की अंतिम तारीख | 16/10/2024 |
Notification | यहां देखे |
Apply | यहां से करे |
यह भी पढ़े :- RRC Prayagraj Apprentices – प्रयागराज रेलवे में अपरेंटिस के लिए 1697 पदों पर आवेदन शुरू, यहां से करे आवेदन
यह भी पढ़े :- ITBP Constable Driver Recruitment 2024 – कांस्टेबल ड्राइवर के लिए 545 पदों पर भर्ती शुरू, जल्दी करे