UKSSSC Recruitment 2024 – 257 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द होगी शुरू, जाने कितनी होने चाहिए योग्यता

uksssc-recruitment-2024

UKSSSC Recruitment 2024 in Hindi: उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन की ओर से Personal Assistant, Stenographer, और APS भर्ती का नोटिफिकेशन 17 सितंबर 2024 को जारी किया गया है। जो छात्र उत्तराखंड वैकेंसी का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए यह एक बहुत खुशखबरी है, क्योंकि इस वैकेंसी के माध्यम से कई छात्रों को रोजगार मिलेगा। कुल 257 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें Personal Assistant, Stenographer और अन्य पद शामिल हैं। विस्तृत जानकारी आगे इस आर्टिकल में उपलब्ध होगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

uksssc recruitment 2024 notification

  • UKSSSC के इस वैकंसी में आवेदन प्रक्रिया 24 सितम्बर 2024 से शुरू किया जायेगा जिसमे निर्धारित आयु के लोग ही इसमें आवेदन कर पाएंगे लेकिन आप कैसे आवेदन कर सकते है इसकी जानकारी इस आर्टिकल में बताया गया है इसलिए ध्यान से पढ़े।
  • UKSSSC में आवेदन करने की प्रक्रिया को 14 अक्टूबर 2024 तक निर्धारित किया गया है जिसके बाद आवेदन मान्य नहीं किया जाएगा और Fee पेमेंट करने की अंतिम तिथि भी 14 अक्टूबर तक ही मान्य है।
  • इस वैकंसी में किस पोस्ट के लिए कितने भर्ती होगी इसकी जानकारी आपको इस आर्टिकल में आगे देखने को मिलगा और किस पोस्ट पर कितने सैलरी, क्या होनी चाहिए योग्यता और आयु के बारे में पूरी जानकारी बताया गया है।

UKSSSC Vacancy का फुल details – किस पोस्ट पर कितनी भर्ती

उत्तराखंड की इस वैकेंसी में 5 अलग-अलग पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसके लिए कुल 257 पद जारी किए गए हैं। इनमें Private Secretary, Personal Assistant, Stenographer, Stenographer cum Data Entry Operator, और Personal Assistant जैसे पद शामिल हैं। सभी पदों के लिए निर्धारित सीटों की जानकारी आप नीचे दी गई तालिका में देख सकते हैं।

UKSSSC के लिए शिक्षा और योग्यता की आवश्यकताएँ

उत्तराखंड में Personal Assistant, Stenographer आदि पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित योग्यता के अनुसार उम्मीदवार इस जॉब के लिए मान्य होंगे। सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है, लेकिन सभी पदों के लिए न्यूनतम 10+2 योग्यता आवश्यक है। विस्तृत जानकारी आप नीचे देख सकते हैं।

Post NameTotalEligibility
Additional Private Secretary03Bachelor Degree
Stenographer at 80 WPM
Personal Assistant23410+2 Intermediate
English Steno 100 WPM and Hindi 80 WPM
Stenographer/Personal Assistant1510+2 Intermediate
Hindi / English Stenographer 80 WPM
Stenographer cum Data Entry Operator0310+2 Intermediate
Hindi Stenographer 80 WPM
Personal Assistant/Stenographer Grade-II0210+2 Intermediate
Hindi Stenographer 80 WPM

UKSSSC के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए

उत्तराखंड की इस वैकेंसी में एक से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें केवल निर्धारित आयु वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए न्यूनतम आयु 18 से 21 वर्ष (पद के अनुसार) निर्धारित की गई है, और अधिकतम आयु 42 वर्ष तक है। इसका मतलब है कि कुछ पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है, जबकि कुछ के लिए 21 वर्ष निर्धारित की गई है।

UKSSSC में सिलेक्शन के बाद किस पोस्ट पर कितनी सैलरी

इस पद पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों के लिए सैलरी के बारे में जानने की उत्सुकता है। इसलिए, मैं आपको बताना चाहता हूं कि इस वैकेंसी में कुल 5 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें न्यूनतम सैलरी लगभग 29,200/- रूपए निर्धारित की गई है, जबकि अधिकतम सैलरी 1,51,100/- रूपए तक होगी। ध्यान रहे कि यह सैलरी अलग-अलग पदों के लिए भिन्न हो सकती है।

UKSSSC में फॉर्म कैसे भरे करें?

जो उम्मीदवार इस वैकेंसी में आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यदि आवेदनकर्ता ने पहले से रजिस्ट्रेशन कर रखा है, तो वह लॉगिन करके इस वैकेंसी में आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकता है। यदि आवेदनकर्ता ने पहले कभी रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो उसे सबसे पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

आवेदन प्रक्रिया में 5 Steps में पूरी होगी

steps-to-fill-uksssc-application-form

Steps 1: आवेदनकर्ता को पहले स्टेप में रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके लिए आपको अपने पर्सनल जानकारी भरना होगा जिससे आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होगी जिसके बाद ही आप अगले स्टेप के लिए जा सकते है।

Steps 2: इस स्टेप में आवेदनकर्ता को अपने एजुकेशनल के बारे में बताना होगा जो इस वैकंसी के लिए मान्य है आपको पहले द्वारा चयन किये गए पोस्ट के हिसाब से एजुकेशन और अन्य जानकारी भरना है।

Step 3: अब इस तीसरे स्टेप में आवेदनकर्ता को अपनी फोटो और signature को अपलोड करना होगा ध्यान रहे कि आप जिस फोटो को अपलोड कर रहे है वह पासपोर्ट आकर की होनी चाहिए।

Step 4: यह आवेदन प्रक्रिया पूरा करने का अंतिम चरण है इस स्टेप के बाद आवेदन पूरा हो जायेगा और इस स्टेप में आवेदनकर्ता को फीस पेमेंट करना होगा यह आपके वर्ग के अनुसार लगेगा जिसकी जानकारी आपको नीचे बताया गया है।

Step 5: इस स्टेप में आपको किसी भी तरह का कोई आवेदन नहीं करना है लेकिन आपने जो आवेदन किया है उसका प्रिंटआउट जरूर से डाउनलोड कर कर ले क्योंकि यह आगे आपको काम आ सकता है।

UKSSSC में फॉर्म आवेदन के लिए कितनी देनी होगी फीस

उत्तराखंड की इस वैकेंसी में आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा, जो विभिन्न वर्गों के लिए अलग-अलग निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 14 अक्टूबर 2024 है। इस तिथि के बाद शुल्क जमा करने वाले उम्मीदवारों की आवेदन प्रक्रिया को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

General / OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 300/- रूपए और SC / ST / EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 150/- रूपए आवेदन शुल्क देना होगा। आप भुगतान करने के लिए Debit Card, Credit Card, Net Banking, और अन्य ऑनलाइन माध्यमों का उपयोग कर सकते हैं।

फॉर्म सुधार की तारीख कब आएगी, जानें यहाँ

उत्तराखंड की इस वैकेंसी में जो भी छात्र और छात्राएं आवेदन कर चुके हैं, यदि आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की गलती हो गई है, तो घबराने की आवश्यकता नहीं है। फॉर्म सुधारने के लिए 18 से 21 अक्टूबर तक वेबसाइट खोली जाएगी, जहां आप किसी भी गलती को सही कर सकते हैं।

लिखित परीक्षा की तारीख और सिलेबस क्या है ?

इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 14 अक्टूबर 2024 को समाप्त होगी, जिसके बाद परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा की तारीख 08 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है, और यह एक लिखित परीक्षा होगी।

इस परीक्षा का पेपर 100 अंकों का होगा, जिसके लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाएगा। पेपर में आपसे objective type multiple choice के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में पास होने के लिए OBC वर्ग के अभ्यर्थियों को 45% और अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को 35% अंक लाना अनिवार्य होगा।

परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न आपके द्वारा आवेदन की गई पोस्ट के अनुसार होंगे, यानी आप जिस पोस्ट के लिए आवेदन कर चुके हैं, उससे संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

UKSSSC Admit Card | कब आयेगा एडमिट कार्ड

उत्तराखंड में 257 पदों पर जबरदस्त भर्ती की जा रही है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू होगी और 14 अक्टूबर को समाप्त होगी। परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी गई है, जो 8 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड परीक्षा के 1 सप्ताह पहले वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा। यदि एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होती है, तो कृपया chayanayog@gmail.com पर मेल करें।

Important Links and Dates

आवेदन शुरू24/09/2024
आवेदन की अंतिम तारीख14/10/2024
Notificationयहां देखे
Applyयहां से करे

यह भी पढ़े :- CTET Primary and Junior Level Exam 2024 – प्राइमरी और जूनियर टीचर का एग्जाम दिसंबर में होगा, देखे नया अपडेटेड सिलेबस

यह भी पढ़े :- RRC Prayagraj Apprentices – प्रयागराज रेलवे में अपरेंटिस के लिए 1697 पदों पर आवेदन शुरू, यहां से करे आवेदन

Leave a Comment

xlogy24

All the content posted on this website is taken from trusted sources such as newspapers and news sites, and we strive to provide you with the latest news as quickly as possible through this website.

The main purpose of this website is to provide you with accurate content so that you stay updated. If you want to connect with us, you can join our WhatsApp channel. If you wish to contact us, click on the contact button.

Address

xlogy24
Address: Soraon, Uttar Pradesh 212502
District: Prayagraj
State: Uttar Pradesh
PIN Code: 212502

Contact Details

Contact No:  +91 9454624414

Gmail ID: contact@xlogy24.com