SUPREME COURT Bharti 2024: इंडिया सुप्रीम कोर्ट में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चूका है जिसमे नौकरी पाने के लिए इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बहुत ख़ुशी की बात है क्योंकि अब SUPREME COURT में अपना कैरियर बनाने के लिए मौका मिल चूका है जिसमे कुल तीन अलग – अलग पोस्ट पर भर्ती किया जाएगा, जिसके लिए कुल 107 पदों पर भर्ती किया जाएगा, और आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन माध्यम से करना होगा जो आगे इस आर्टिकल में बताया गया है।
सुप्रीम कोर्ट में 107 पदों पर भर्ती किया जाएगा जिसमे कोर्ट मास्टर (Court Master) के लिए 31 पद, सीनियर पर्सनल असिस्टेंट (Senior Personal Assistant) के लिए 33 और पर्सनल असिस्टेंट (Personal Assistant) के 43 पदों पर भर्ती किया जाएगा, जिसके लिए योग्यता, आयु और सैलरी आगे देखने को मिलेगा इसलिए इसे ध्यान से पढ़े।
SUPREME COURT Vacancy Overview
Job | SUPREME Court |
Court Master | 31 |
Senior Personal Assistant | 33 |
Personal Assistant | 43 |
Total | 107 |
SUPREME COURT Eligibility Criteria
सुप्रीम कोर्ट में 107 पदों पर भर्ती शुरू हो चूका है जिसमे आवेदन करने के लिए इसके योग्यता के बारे में जानना बहुत जरुरी है जो आपको नीचे पोस्ट वाइज बताया गया है।
Court Master Qualification: कोर्ट मास्टर के भर्ती केलिए योग्यता की बात करे तो इसके लिए Law की डिग्री, English Shorthand 120 w.p.m. और कंप्यूटर ऑपरेशन में 40 w.p.m. होना चाहिए , इसके अलावा 5 वर्ष के अनुभव होना चाहिए।
Senior Personal Assistant Qualification: सीनियर पर्सनल असिस्टेंट के पोस्ट पर भर्ती के लिए आपके पास डिग्री किसी भी यूनिवर्सिटी से होना चाहिए और इंग्लिश शॉर्टहैंड की स्पीड 110 w.p.m और कंप्यूटर ऑपरेशन की स्पीड 40 w.p.m होनी चाहिए, तो ही आप इस भर्ती के लिए योग्य होंगे।
Personal Assistant Qualification: पर्सनल असिस्टेंट के भर्ती के लिए डिग्री किसी भी यूनिवर्सिटी हो और इंग्लिश शॉर्टहैंड की स्पीड 100 w.p.m. होनी चाहिए, इसके अलावा कंप्यूटर ऑपरेशन की स्पीड 40 w.p.m. है तो आप इस भर्ती के लिए योग्य है।
SUPREME COURT Age Limits
सुप्रीम कोर्ट में भर्ती के लिए अलग – अलग पदों के लिए आयु को निर्धारित किया गया है, जो आप निम्न देख सकते है।
Post | Age |
Court Master | 30 to 45 years |
Senior Personal Assistant | 18 to 30 years |
Personal Assistant | 18 to 30 years |
SUPREME COURT Salary
सुप्रीम कोर्ट में 107 पदों पर भर्ती शुरू हो चुकी है जिसमे सिलेक्टेड कंडीडेट को शानदार सैलरी दिया जाएगा, जिसमे Court Master को 67,700 रुपये, Senior Personal Assistant को 47,600 रुपये और Personal Assistant को 44,900 रुपये की मंथली सैलरी दिया जाएगा।
How to Apply Supreme Court Vacancy 2024
सुप्रीम कोर्ट में भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जो नीचे आवेदन करने का स्टेप बताया गया है जिसे फॉलो करके आवेदन पूरा कर सकते है।
- उम्मीदवार इसके अधिकारिक वेबसाइट https://www.sci.nic.in/ पर जाये।
- होम पेज पर आपको apply या फिर आवेदन के बटन पर क्लिक करे।
- अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा।
- आवेदन फॉर्म में अपना नाम, फ़ोन, ईमेल और डेट ऑफ़ बर्थ को भरे।
- आवेदन को पूरा करने के लिए मांगे गए डॉक्यूमेंट कर फोटो को अपलोड करे।
- डॉक्युमेंट अपलोड करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे।
अगर आवेदन पूरा हो चूका है तो आप पेमेंट करके आवेदन को सफल करे क्योंकि बिना पेमेंट के आवेदन मान्य नहीं किया जायेगा।
Supreme Court Application Fee
सुप्रीम कोर्ट में आवेदन को सफल बनाने के लिए पेमेंट करना होगा जो General / OBC वर्ग के लिए 1000/- और SC / ST / Ex-Servicemen / PH वर्ग के लिए 250/- रुपये देना होगा और यह रिफंड नहीं किया जाएगा।
Important Link and Dates
आवेदन शुरू | 4 दिसंबर 2024 |
आवेदन अंतिम तारीख | 25 दिसंबर 2024 |
Notification | Click Here |
Apply | https://www.sci.nic.in/ |