दोस्तों आज के इस टेक्नोलॉजी के समय में मार्किट में एक से बढ़ कर एक वायरलेस ब्लूटूथ लांच हो रहे है लेकिन उनमे से एक बेहद पॉपुलर ब्रांड boAt भी है जो अपने Wireless Bluetooth के लिए बहुत प्रसिद्ध है, जिसको लेने के लिए हर फ़ोन यूजर की एक पसंद होती है इसलिए आज हम boat के इस डील के बारे में बताने वाले है आप इस boAt Airdopes को कैसे कम से कम कीमत पर ले सकते है।
boAt Airdopes 141 Bluetooth ऑडियो क्वालिटी के साथ आपको बॉस क्वालिटी एकदम बिंदास मिलता है जिसके कारण म्यूजिक सुनने का मजा दोगुना हो जाता है, मैं ऐसा इसलिए बता रहा हु की हमने इस Bluetooth को इस्तेमाल कर रखा है और हमें इसका पूरा एक्सपीरियंस है।
Battery Backup: वही अगर boAt Airdopes 141 के बैटरी बैकअप की बात करे तो इसमें 52 घण्टे का बैकअप है जो आपको 5 घण्टे के चार्जिंग पर मिलेगा, यह बैकअप किसी भी यूजर के लिए काफी हो सकता है।
यह भी पढ़े:- OnePlus का तगड़ा वाला फ़ोन केवल बजट कीमत, कैमरा में सबका बाप मचा रहा धूम
इसके अलावा अगर आप इसे 5 मिनट्स तक चार्ज करेंगे तो आपको 75 मिनट्स कर बैकअप देखने को मिलने वाला है – वही इसके चार्जिंग केस को चार्ज करने के लिए USB-C का सपोर्ट भी देखने को मिलेगा, जिसको किसी भी फ़ोन चार्जर में लगा कर चार्ज कर सकते है।
boAt Airdopes 141 Bluetooth Price: दोस्तों boAt के इस Airdopes 141 की कीमत मार्किट में अलग – अलग है लेकिन आज हम आपको इस boAt Airdopes 141 को औरो वेबसाइट से कम कीमत में बताने वाले है जहां से आप इसको आसानी से ले सकते है।
Gadgets Now की वेबसाइट पर boAt Airdopes 141 आपको केवल 651 रुपये में मिल जाएगा और यह डील कब तक चलेगी इसकी कोई जानकारी नहीं है, इसलिए एक बार जरूर चेक करे।