OnePlus Nord 4: दोस्तों अगर आप अच्छे फ़ोन की तलाश में है तो आप सही जगह पे है क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको बजट कीमत में OnePlus के फ़ोन के बारे में बताने वाले है क्योंकि इस समय मार्किट के OnePlus के कैमरा का टक्कर देने के लिए फ़ोन बनाने वाले कंपनी एक से एक कैमरा फ़ोन निकाल रही है लेकिन वही OnePlus Nord 4 में तगड़ा कैमरा केवल बजट कीमत में मिल रहा है।
OnePlus Nord 4 आपको बजट कीमत के साथ एक तगड़ फ़ोन भी देखने को मिलता है जिमसे आपको शानदार कैमरा के साथ AI फोटो खीचता है, जो एकदम टॉप लेवल की होती है।
OnePlus Nord 4 Specification
OnePlus Nord 4 में तगड़ा कैमरा के साथ दमदार प्रोसेसर भी देखने को मिलने वाला है, इसके अलावा 5500mAh की बैटरी भी मिलता है।
Phone | OnePlus Nord 4 5G |
Display | 6.74 inch, 120Hz AMOLED display |
Camera | 16 MP Selfie & 50MP, 8MP Rear |
Processor | Snapdragon 7+ Gen 3 Soc |
Storage | 8GB RAM & 128GB Storage |
Battery & Charger | 5500mAh & 100W Charger |
Price | 27,999 |
OnePlus Nord 4 Camera Feature
OnePlus Nord 4 में आपको सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया जायेगा जिससे आप शानदार फोटो ले सकते है और पीछे की तरफ दो कैमरा दिया गया है जिसमे एक 50MP का और दूसरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है इसके अलावा फोन AI कैमरा का सपोर्ट भी मिलता है।
यह भी पढ़े:- boAt Airdopes 141 Bluetooth हुआ बेहद सस्ता, केवल इसी जगह मिल रहा, बस इतनी कीमत में
OnePlus Nord 4 Processor & Storage
OnePlus Nord 4 एक अच्छे फ़ोन के केटेगरी में आता है इस वजह से इस फ़ोन में आपको पॉपुलर Snapdragon 7+ Gen 3 Soc का प्रोसेसर भी दिया गया है जिसमें CPU Speed 2.8 GHz देखे को मिलती है जोकि काफी अच्छा है।
OnePlus Nord 4 के इस कीमत में आपको 8GB RAM और 128GB Storage दिया गया है और OnePlus के इस वेरिएंट का फ़ोन UFS4.0 स्टोरेज की साथ आता है।
OnePlus Nord 4 Battery & Charger
दोस्तों OnePlus Nord 4 में आपको 5500mAh की शानदार बैटरी दिया गया है जिसके साथ आपको 100W का फ़ास्ट चार्जिंग भी मिलता है और कंपनी का दावा है की 28 मिनट्स के अंदर फोन 100% चार्ज कर देगा, इसके अलावा 4 वर्ष बैटरी की पीक परफॉरमेंस रहेगी मतलब 4 वर्ष तक पहले जैसे बैटरी चलेगी।
यह भी पढ़े:- LIC Bima Sakhi Yojana 2024: सखी बीमा योजना के तहत देश की महिलाओ को मिल रहे 2,16,000 रुपये, देखे कैसे apply करना होगा