OnePlus की तरफ से बहुत बड़ी खुशखबरी सामने निकल कर आई है जिसमे उन्होंने एक और नया फ़ोन लांच करने की बात कर रहे है जिसमे बताया जा रहा है की यह फ़ोन नये साल 2025 के जनवरी के महीने में लांच किया जाएगा, और इस फ़ोन प्रोसेसर को भी अपग्रेड किया गया है साथ में आपको इस फ़ोन दमदार टिकाऊ बैटरी भी देखने को मिलने वाला है।
दोस्तों अगर आप भी नए साल पर OnePlus के किसी फ़ोन को लेना चाहते है तो आप एक बार OnePlus 13 को जरूर देखे क्योंकि इस फ़ोन कई सारे नए फीचर और अपग्रेड किया गया है, जिसके बारे आगे देखने को मिलने वाला है।
OnePlus 13 New Upgrade Feature
नये साल पर लांच होने वाला OnePlus 13 में नये फीचर की बात करे तो इसमें आपको Snapdragon 8 Elite का शानदार प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है और पावर के लिए 6,000mAh की धांसू बैटरी के साथ 100W wired और 50W का Wireless चार्जिंग सपोर्ट मिलने वाला है।
यह भी पढ़े:- boAt Airdopes 141 Bluetooth हुआ बेहद सस्ता, केवल इसी जगह मिल रहा, बस इतनी कीमत में
OnePlus 13 Smartphone Specification
OnePlus के इस फ़ोन में बाकी के फीचर सेम है, वही फ़ोन में आपको 6.82-inch का डिस्प्ले 120Hz के साथ देखने को मिलेगा।
Phone | OnePlus 13 |
Display | 6.82-inch LTPO AMOLED, 120Hz |
Camera | 32MP Selfie & Triple 50PM rear |
Processor | Snapdragon 8 Elite |
Storage | 16GB RAM & 256GB Stoarge |
Battery & Charger | 6000mAh & 100W Charger |
OnePlus 13 Processor & Storage
OnePlus की तरफ से OnePlus 13 में पहले से दमदार प्रोसेसर दिया है जो स्नैपड्रगन का Snapdragon 8 Elite के नाम से जाना जाता है, और इसकी गीकबेंच पर सिंगल कोर की स्पीड 2998 और मल्टीकोर की स्पीड 9170 है, जिससे यह साबित होता है कि दिया गया प्रोसेसर दमदार है।
वही अगर स्टोरेज की बात करे तो इसमें 8GB RAM, 16GB RAM के साथ 128GB, 256GB की स्टोरेज के साथ देखने को मिलेगा। स्टोरेज की और वेरिएंट इस महीने के अंत तक पता चल जाएगा।
OnePlus 13 SmartPhone Camera
वही अगर OnePlus 13 के कैमरा की बात करे तो इसमें सेल्फी लेन के लिए 32MP का जोरदार कैमरा दिया गया है और वही पीछे की तरफ 50MP के तीन कैमरा देखने को मिलने वाला है जिसमे अल्ट्रा और अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी शामिल है।
यह भी पढ़े:- OnePlus का तगड़ा वाला फ़ोन केवल बजट कीमत, कैमरा में सबका बाप मचा रहा धूम
OnePlus 13 Battery & Charger
दोस्तों अगर फ़ोन में बैटरी की बात करे इसमें 6000mAh की दमदार बैटरी दिया गया है जिसमे आपको तगड़ा वाला बैटरी बैकअप देखने को मिलने वाला है, इसके अलावा फ़ोन में आपको 100W का वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है जो फ़ोन लगभग 30 मिनट्स के अंदर फुल चार्ज कर देगा।
OnePlus 13 5G Smartphone Price
दोस्तों, अगर हम इसके कीमत के बारे में बात करे तो अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है , लेकिन इस वेबसाइट के माध्यम से हम आपको अपडेट करते रहेंगे, इसलिए अगर आप WhatsApp से अभी तक नहीं जुड़े है तो जुड़ जाये जिससे आपको नए टेक्नोलॉजी और ऑफर के बारे में जानकारी मिलती रहेगी।