दोस्तों वीवो की तरफ से नया अपडेट सामने निकल कर आई है जिसमे आज वह अपने दो नए फ़ोन Vivo X200, X200 Pro इंडिया में लॉच करेगा, जिसके लिए लोगो को बेसब्री से इंतजार कर रहे, क्योंकि इस फ़ोन Sony क़े चार कैमरा दिया गया है जो Vivo X100, X100 Pro से बहुत ज्यादा अच्छा होने वाला है, वही अगर आप वीवो के फ़ोन को लेना चाहते है तो हमारे साथ इस आर्टिकल में बने रहे
वीवो आज 12 दिसंबर 2024 को Vivo X200, X200 Pro फ़ोन इंडिया में लांच करेगा, जो मार्किट में धूम मचायेगा।
Vivo X200, X200 Pro Specification
वही वीवो के इस नए फ़ोन की स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें MediaTek के प्रोसेसर के साथ शानदार कैमरा और बैटरी दिया जायेगा तो फ़ोन के लिए बहुत ही जरुरी होता है, बाकी के स्पेसिफिकेशन इस टेबल में देख सकते है।
Vivo Model | Vivo X200 |
Display | 6.67-inch AMOLED, 120Hz Refresh Rate |
Camera | 32MP Selfie & 50MP Triple Sony sensor |
Processor | Dimensity 9400 |
Storage | 16GB RAM & 256GB Storage |
Battery & Charger | 5,800mAh & 90W Charger |
Operating System | Android 15 |
वही Vivo X100 Pro में डिस्प्ले और बैटरी में अधिक काम किया हुआ है क्योंकि इस फ़ोन में बैटरी 6,000mAh की लगी हुई है।
Vivo Model | Vivo X200Pro |
Display | 6.78-inch AMOLED, 120Hz Refresh Rate |
Storage | |
Battery & Charger | 6,000mAh & 90W Charger |
Vivo X200, Vivo X200Pro Processor
वीवो के इस लेटेस्ट फ़ोन में आपको MediaTek के लेटेस्ट प्रोसेसर भी देखने को मिलेगा, जोकि परफॉरमेंस में किसी को पीछे छोड़ सकता है। वीडियो रिकॉर्डिंग, फोटो, और वीडियो एडिटिंग में भी एकदम पानी की तरफ चलेगा।
Vivo X200, Vivo X200Pro Processor Camer
वही फोन में कैमरा की बात करे तो इसमें आपको सेल्फी लेन के लिए 32MP का शानदार कैमरा और पीछे की तरफ 50MP के ट्रिपल कैमरा दिया गया है जो सिनेमैटिक वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है, इसके अलावा X200 Pro में V3+ imaging processor दिया गया है जो खास करके वीवो के कुछ फ़ोन में दिया जाता है।
Vivo X200, Vivo X200Pro Storage
वीवो के इस फ़ोन में RAM Option की बात करे तो इसमें आपको 12GB से शुरू हो कर 16GB तक देखने को मिल जायेगा और वही स्टोरेज 256GB से लेकर 1TB तक मिलने वाला है जोकि बहुत ज्यादा होता है।
Vivo X200, Vivo X200Pro Battery
दमदार स्टोरेज और कैमरा इ साथ फ़ोन दमदार बैटरी भी दिया गया है जो Vivo X200 में 5,800mAh की बैटरी और X200 Pro में 6000mAh की बैटरी और 90W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है।
IP rating: वही फ़ोन की सेफ्टी के लिए Vivo X200 में IP68 की और X200 Pro में IP69 की रेटिंग दिया गया है मतलब पानी और धूल से फ़ोन ख़राब नहीं होगा।
Vivo X200, Vivo X200Pro Price
वीवो की तरफ से लॉच हो रहे नये शानदार फ़ोन की कीमत की बात करे तो इसमें Vivo X200 का 12GB+256GB वाला फ़ोन लगभग 65,999 रुपये में और X200 Pro का 16GB+512GB वाला फ़ोन 94,999 में देखने को मिलने वाला है।