Poco F7 Pro जल्द होगा लांच: 50MP Sony LYT-800 कैमरा के साथ मिलेगा 90W का फ़ास्ट चार्जिंग

Poco F7 Pro 5G Smartphone

Poco की तरफ से बहुत जल्दी एक नई खुशखबरी आने वाली है जिसमे Poco F7 Pro को लांच किया जायेगा, क्योंकि इस फ़ोन का इंतजार बहुत से यूजर कर रहे है, जिसको यह फ़ोन जल्दी ही मार्किट में देखने को मिलने वाला है क्योंकि Poco ने इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में बता दिया है, जिससे पता चला है की इसमें स्नैपड्रगन का धांसू प्रोसेसर दिया गया है।

WhatsApp Channel Offer Adda 👑
Telegram Channel Offer Adda 👑

वही फ़ोन में Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ HyperOS 2.0 भी देखने को मिलने वाला है जो रेअली में गेम चेंजिंग फ़ोन होने वाला है, आगे इसके फीचर के बारे में जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते है।

Poco F7 Pro Specification

दोस्तों, फ़ोन में आपको 6.67-inch का डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2K का वीडियो प्ले सपोर्ट मिलता है, जोकि स्नैपड्रगन के लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ प्रोसेस किया जाता है इसके अलावा फ़ोन में दमदार बैटरी बैकअप भी दिया गया है।

Poco ModelPoco F7 Pro 5G
Display6.67-inch, 120Hz refresh rate & 2k
Camera50MP Sony LYT-800
ProcessorSnapdragon 8 Gen 3
Storage 12GB RAM & 256GB Storage
Battery & Charger5,830mAh & 90W Charger

Poco F7 Pro Performance and Processor

वही अगर Poco F7 Pro के परफॉरमेंस की बात करे तो इसमें आपको एकदम प्रो लेवल का परफॉरमेंस मिलने वाला है क्योंकि फ़ोन में Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर लगा हुआ है जो इस समय लेटेस्ट प्रोसेसर की केटेगरी में आता है।

Poco F7 Pro Smartphone Camera

अगर कैमरा की बात करे तो इसके बारे बहुत ज्यादा जानकारी सामने नहीं आयी है लेकिन 50MP का Sony LYT-800 का सेंसर दिया जाएगा बाकि और कैमरा के बारे अभी कोई ठोस जानकारी नहीं आयी है।

Poco F7 Pro RAM and Storage

Poco F7 Pro में बताया जा रहा है की इसमें 12GB रैम और 256GB का स्टोरेज दिया जायेगा हालाँकि स्टोरेज के और भी ऑप्शन देखने को मिलेंगे, जो फ़ोन को लांच होने पर पता चल जाएगा।

WhatsApp Channel Offer Adda 👑
Telegram Channel Offer Adda 👑

Poco F7 Pro Battery & Charger

फ़ोन में शानदार बनाने ने साथ-साथ 5,830mAh की बैटरी भी दिया गया है जो काफी लम्बे समय तक चलने में सक्षम है औरइसे चार्ज करने के लिए 90W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है।

Poco F7 Pro Smartphone Price

Poco F7 Pro 5G फ़ोन काफी अच्छे फीचर और शानदार कैमरा के साथ इंडिया में जल्द ही लांच हो सकता है जिसकी कीमत लगभग 36999 रुपये इंडिया में हो सकती है, हालाँकि अभी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दिया गया है लेकिन अगर आप इस फ़ोन से सम्बंधित जानकारी चाहते है तो WhatsApp Channel से जुड़ जाए।

Leave a Comment

Address

xlogy24
Address: Soraon, Uttar Pradesh 212502
District: Prayagraj
State: Uttar Pradesh
PIN Code: 212502

Contact Details

Contact No:  +91 9454624414

Gmail ID: contact@xlogy24.com