Honor की तरफ से जल्द ही लांच किया जायेग Honor GT का नया फ़ोन, जिसमे स्नैपड्रगन का लेटेस्ट प्रोसेसर दिया गया है जो परफॉरमेंस में सबको पीछे छोड़ देगा। जिसकी वजह से यह फ़ोन बहुत ज्यादा मार्किट में ट्रेंडिंग है। वही फ़ोन दमदार बैटरी भी दिया गया है चाहे जितना वीडियो देखो यह फिर कैमरा की तरह इस्तेमाल करो।
Honor GT को लगभग नये वर्ष तक लांच कर दिया जाएगा क्योंकि 16 दिसंबर को चीन में लांच होगा और साथ में ही इंडिया में आने की तैयारी में भी लगा हुआ है आपको बता दू की फ़ोन के लॉच होने से पहले फ़ोन की प्री-बुकिंग चालू हो जाएगी।
Honor GT Phone Specification
वही Honor GT में स्पेसिफिकेशन को बहुत ही ज्यादा तगड़ा रखा गया है जिसमे Snapdragon 8 Gen 3 का लेटेस्ट प्रोसेसर दिया गया है जो इस समय परफॉरमेंस में तहलका मचा रहा है।
Honor Model | Honor GT 5G |
Display | 6.7-inch LTPS OLED, 1.5k Resolution |
Camera | 16MP Selfi & 50MP Main & 12MP ultra-Wide |
Processor | Snapdragon 8 Gen 3 |
Storage | 16GB + 1TB |
Battery & Charger | 5300mAh & 100W Charger |
Honor GT Smartphone Camera
Honor GT के बारे में जो जानकारी मिली है उसमे पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी main कैमरा दिया है जो OIS (Optical Image Stablizer) के साथ है मतलब वीडियो बनाते समय फ़ोन हिल भी रहा होगा तो वीडियो में कोई परेशानी नहीं होगी और 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी दिया गया है लेकिन सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा देखने को मिलने वाला है।
Honor GT Smartphone Storage
वही इस फ़ोन को फ़ोन नहीं लैपटॉप और कंप्यूटर बना दिया है कंपनी वालो ने क्योंकि लैपटॉप जितनी स्टोरेज जो दे दिया है जिसमे न्यूनतम 12GB का रैम और 256GB की स्टोरेज और अधिकतम 16GB रैम और 1TB का स्टोरेज मिलेगा।
Honor GT Smartphone Battery & Charger
बैटरी बैकअप में भी किसी से कम नहीं होने वाला है क्योंकि इसके लिए 5300mAh की बैटरी के चार्जिंग के लिए 100W का सुपर फ़ास्ट चार्जर दिया जाएगा, जो फ़ोन को पलक झपते चार्जर कर देगा।
Honor GT Smartphone Price
Honor GT फ़ोन जल्द ही इंडिया में लॉच करेगा जिसमे सभी खास फीचर और टेक्नोलॉजी को इस फ़ोन में डाला है जो फ़ोन को एक प्रीमियम फ़ोन बनाने में जरुरी होता है और वही इस फ़ोन की कीमत के बारे में बात करे तो यह इंडिया में लगभग 30,999 रुपये होने वाली है।