दोस्तों, अगर आप भी Nothing Phone को लेना चाहते है तो इससे अच्छा मौका नहीं मिलने वाला है क्योंकि इस समय Flipkart पर Nothing Phone (2a) पर पूरे 2,000 रुपये का Discount मिल रहा है, अगर आप इस Discount को पाना चाहते है तो इस आर्टिकल ध्यान से पढ़े, क्योंकि इसमें फ़ोन के डिस्काउंट के साथ – साथ इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में भी बताया गया है।
Nothing Phone (2a) में Flipkart पर 2,000 रुपये का छूट दिया जा रहा है।
Nothing Phone (2a) Phone Specification
इस फ़ोन में आपको Android 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम और MediaTek का दमदार प्रोसेसर दिया गया है साथ में शानदार कैमरा, जो DSLR जैसे फोटो क्लिक कर सकता है।
Nothing Model | Nothing Phone (2a) 5G |
Display | 6.7 inch, 120Hz refresh rate |
Camera | 32MP Front & 50MP (OIS) + 50MP Rear |
Processor | MediaTek Dimensity 7200 Pro |
RAM & Storage | 8 GB RAM & 128 GB Storage |
Battery & Charger |
Nothing Phone (2a) Phone Camera
वही Nothing Phone (2a) में कैमरा भी किसी से कम नहीं है क्योंकि सेल्फी के लिए इसमें 32MP का कैमरा और 50MP का ड्यूल कैमरा पीछे की तरफ दिया गया है, जिसमे से एक 50MP का OIS कैमरा भी है, जो वीडियो रिकॉर्डिंग करने में मदत करता है।
Nothing Phone (2a) Phone Processor
प्रोसेसर के मामले में भी एकदम टॉप लेवल का है, जिसमे Mediatek का Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर लगा हुआ है, जिसका प्राइमरी CPU की क्लॉक-स्पीड 2.8 GHz है, जो फ़ोन को फ़ास्ट बनाता है।
Nothing Phone (2a) Phone RAM & Storage
Nothing Phone (2a) के फ़ोन में 8GB RAM और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा, साथ में स्टोरेज एक्सपेंडेबल फीचर भी दिया गया है, इसके अलावा और भी स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है।
Nothing Phone (2a) Phone Battery & Charger
फ़ोन में दमदार बैटरी का होना बहुत जरुरी होता है जो इस फ़ोन में 5000mAh के साथ और 45W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है, जो फ़ोन को 1 घंटे में 100% चार्ज कर देगा।
Nothing Phone (2a) Phone Discount
अगर आप Nothing Phone (2a) को लेना चाहते है तो बता दू की अभी Flipkart पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, Nothing Phone (2a) 8 / 128 GB की कीमत 21,999 रुपये है।
लेकिन अगर आप HDFC Bank के Credit या Debit Card से Transaction करेंगे तो 1,500 का डिस्काउंट और कूपन कोड का इस्तेमाल करने पर 500 रुपये का और छूट ले सकते है मलतब 2,000 की छूट इस फ़ोन पर मिल जायेगी।