Realme अगले वर्ष मतलब 2025 में एक नए दमदार फ़ोन Realme Neo 7 को लांच करने की तैयारी में है, जो Advanced Camera System के साथ लैस होगा और साथ में Mediatek के दमदार प्रोसेसर भी दिया गया है, आपने Realme के कई फ़ोन देखे होंगे लेकिन इस फ़ोन को देखने के बाद सरप्राइज हो जायेंगे।
Realme Neo 7 Phone Specification
Realme Neo 7 में android 15 का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम और UI 6 बेस्ड यूजर इंटरफ़ेस दिया गया है और यह फ़ोन 5G LTE के साथ देखने को मिलेगा।
Realme Model | Realme Neo 7 5G |
Display | 6.78-inch LTPO, 120Hz Refresh |
Camera | 16MP front & 50MP & 8MP Rear |
Processor | Mediatek Dimensity 9300+ |
RAM & Storage | 16GB RAM & 256GB Storage |
Battery & Charger | 7000mAh & 80W Charger |
Price | NA |
Realme Neo 7 Phone Display
वही इस फ़ोन में 6.78-inch का LTPO का डिस्प्ले, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और 6000 nits का brightness सपोर्ट दिया गया है जो अधिक रोशनी में भी आपको डिस्प्ले देखने में कोई परेशानी नहीं होंगे।
Realme Neo 7 Phone Camera
Realme के इस आने वाले दमदार फ़ोन में आपको सेल्फी के लिए 16MP का शानदार कैमरा दिया गया है और पीछे की तरफ दो कैमरा है जिसमे एक 50MP का Sony IMX882 OIS का कैमरा और 8MP ultrawide है जो 112-degree को कैप्चर करेगा जो इस फ़ोन कैमरा स्पेशल फीचर है।
Realme Neo 7 Phone Processor
वही प्रोसेसर की बात करे तो इसमे MediaTek का Dimensity 9300+ प्रोसेसर दिया गया है, जो MediaTek का लेटेस्ट प्रोसेसर बताया जा रहा है।
Realme Neo 7 Phone RAM & Storage
Realme की तरफ से इस फ़ोन में 16GB की रैम और 256GB का UFS 4.0 स्टोरेज दिया गया है जो फ़ास्ट डाटा ट्रांसफर को सपोर्ट करता है इसके अलावा 512GB का स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिलेगा।
Realme Neo 7 Phone Battery & Charger
फ़ोन को दमदार होने के लिए बैटरी को भी दमदार होना जरुरी है इसलिए realme की तरफ से 7000mAh की बैटरी और 80W का सुपर फ़ास्ट चार्जर दिया गया है, जो फोने कुछ मिंटो में चार्ज कर देगा।
Realme Neo 7 Phone Price
अगर आप इस फ़ोन को लेना चाहते है तो आपको बता दू की अभी इंडिया में लांच नहीं हुआ है लेकिन बहुत जल्द ही यह देखने को मिलेगा, जिसके कारण अभी इसके कीमत की कोई जानकारी सामने नहीं आयी है।
अगर आप इसी तरह के फ़ोन लेना चाहते है तो हमारे WhatsApp चैनल को ज्वाइन कर ले जिससे लेटेस्ट फ़ोन जानकारी सबसे पहले आपको मिल सके।