दोस्तों, POCO M6 का फ़ोन इस समय लोगो को बहुत पसंद आ रहा है जो इस समय Amazon और Flipkart पर टॉप सेलिंग फ़ोन की लिस्ट में है क्योंकि Poco M6 5G फ़ोन होने के साथ – साथ 50MP का कैमरा और 5000mAh की दमदार बैटरी मिल रहा है।
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की कैसे आप इस फ़ोन काम कीमत में ले सकते है क्योंकि मार्किट में इसकी कीमत 7999 रुपये है लेकिन यह फ़ोन आपको 6,499 रुपये में मिल जायेगा।
फ़ोन कैसे लेना है इसकी जानकारी आपको आगे बताया गया है, लेकिन पहले इसके फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते है की क्यों इतना ज्यादा लोगो को पसंद आ रहा है।
POCO M6 5G Phone Display
POCO M6 में 6.74 inch का HD डिस्प्ले, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और Android 13 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है इस डिस्प्ले में वीडियो देखने का अलग ही मजा आएगा।
POCO M6 5G Phone Camera
वही अगर कैमरा की बात की जाये तो इसमें सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा और पीछे की तरफ 50MP के दो कैमरा दिए गए है जो 1080p में वीडियो को रिकॉर्ड कर सकता है और AI Portrait Mode का फीचर भी देखने को मिलेगा।
POCO M6 5G Phone Processor
POCO M6 फ़ोन में आपको Mediatek Dimensity 6100+ का प्रोसेसर लगा हुआ है जिसकी प्राइमरी क्लॉक स्पीड 2.2 GHz और सेकेंडरी 2 GHz की स्पीड है जिसके कारण यह फ़ोन को काफी पसंद आ रहा है।
POCO M6 5G Phone RAM & Storage
फ़ोन में आपको 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज दिया जाएगा जो इस बजट कीमत के लिए सही है इसके अलावा मेमोरी एक्सपेंडेबल का सपोर्ट भी मिलता है।
POCO M6 5G Phone Battery & Charger
वही अगर बात बैटरी की करे तो 5000mAh की दमदार बैटरी दिया गया है जो अधिक समय तक आसानी से चलेगा, और वही 18W का wired चार्जर भी दिया गया है।
POCO M6 5G Phone Buy Minimum Price
यह फ़ोन Amazon और Flipkart पर 7,999 रुपये में मिल रहा और लोगो इसे बहुत खरीद रहे है लेकिन आपको यह फ़ोन केवल 6,499 रुपये में मिल जाएगा इसके लिए आपको Triveni World की वेबसाइट पर जाना हो जहा पर यह फ़ोन मिल रहा है।
इसी तरह के Discount और Offer के लिए WhatsApp Channel को जरूर ज्वाइन कर ले क्योंकि वहां पर सबसे पहले अपडेट देखने को मिलेगा।