Honor की तरफ से जल्दी ही इंडिया में नया फ़ोन Honor GT को लांच किया जायेगा जिसमे स्नैपड्रगन का शानदार जोरदार प्रोसेसर दिया गया है और वही 5300mAh की धांसू बैटरी भी है जो सुपर फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है इसके अलावा फ़ोन में बेहद शानदार कैमरा भी मिलने वाला है जिससे यूजर के मौज ही मौज है।
Honor GT Phone Display
Honor GT फ़ोन एक 5G फ़ोन है जिसमे 6.7-inch का फुल हद डिस्प्ले और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा जो 1 बिलियन से भी ज्यादा कलर्स को सपोर्ट करता है।
Honor GT Phone Camera
फ़ोन में सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो DSLR जैसे फोटो को क्लिक करेगा और पीछे के साइड में दो कैमरा है जिसमे एक 50MP का कैमरा और दूसरा 12MP का अल्ट्रा-वाइड सोनी का सेंसर लगा हुआ है।
Honor GT Phone Processor
Honor GT में प्रोसेसर बहुत ही जोरदार मिलेगा क्योंकि इस समय का सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर लगा हुआ है जो गेमिंग और वीडियो एडिटिंग में एकदम पानी की तरह चलेगा।
Honor GT Phone RAM & Storage
वही फ़ोन में स्टोरेज के दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिसमे एक 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ और दूसरा 16GB RAM और 512GB / 1TB की स्टोरेज के साथ देखने को मिलेगा जो किसी कंप्यूटर से कम नहीं होगा।
Honor GT Phone Battery & Charger
अब बात अगर बैटरी की करे तो 5300mAh की दमदार बैटरी के साथ 100W का सुपर फ़ास्ट चार्जिंग मिलेगा जो फ़ोन को झट से चार्ज कर देगा, फ़ोन को चलाओ या फिर चला कर छोड़ दो जल्दी उतरने वाली नहीं है।
Honor GT Phone Price
Honor GT फ़ोन की कीमत इंडिया क्या हो सकती है यह स्टोरेज के वेरिएंट पर डिपेंड करता है, 12GB+256GB की कीमत लगभग 25,630 रुपये, 16GB+256GB की कीमत 27,960 रुपये और 16GB+1TB की कीमत लगभग 38,450 रुपये होने वाली है।
वही फ़ोन को जल्द ही इइंडिया में लांच किया जायेगा और इसी तरह की जानकारी के लिए WhatsApp Channel को फॉलो करे।