एक बार फिर Honor तहलका मचाने जा रहा है इस बार Honor Pad V9 को लांच करके टैबलेट मार्किट में धूम मचा दिया है जो बहुत ही जोरदार बैटरी बैकअप के साथ इंडिया में जल्दी ही लॉच होने जा रहा है इसके अलावा फ़ोन में 8MP का शानदार सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Honor का Pad V9 टैबलेट लोगो को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है जिसके कारण यह अभी से ही ट्रेंडिंग में है इसलिए अगर आप भी इसे लेना चाहते है इसके लॉच होने तक इंतजार कर सकते, और अपडेट के लिए WhatsApp से जुड़ जाये।
Honor Pad V9 Design & Display
इस टैबलेट की बॉडी 6.1mm मोटी और 475 grams कुल भार है वही फ़ोन में 11.5-inch का 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 2.8K resolution डिस्प्ले दिया गया है जो 500 nits का अधिकतम चमक करता है।
Honor Pad V9 Processor
वही इस शानदार टैबलेट में MediaTek का Dimensity 8350 Extreme का तगड़ा वाला प्रोसेसर लगा हुआ है जो बहुत ही शानदार परफॉरमेंस देता है और किसी भी टास्क को आसानी से पूरा कर देता है।
Honor Pad V9 Speaker: आवाज के मामले सबका बाप निकला यह टैबलेट क्योंकि इसमें 8 स्पीकर हुआ है जो बहुत अधिक आवाज करता है।
Honor Pad V9 Camera
फोटो लेने के लिए 13MP का शानदार कैमरा पीछे की तरफ दिया गया है और सेल्फी के लिए 8MP का जोरदार कैमरा इस टैबलेट में दिया गया है।
Honor Pad V9 RAM & Storage
वही अगर स्टोरेज की बात करे तो इसमें 8GB, 12GB की RAM और 256GB, 512GB की स्टोरेज के साथ दिया गया है जो मार्किट के धूम मचाने के लिए काफी है। 8GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+256GB, 12GB+512GB
Honor Pad V9 Battery & Charger
फ़ोन में बड़ा डिस्प्ले होने के साथ दमदार 10,100mAh की बैटरी दिया गया जो बहुत ही ज्यादा पावरफुल है और साथ 66W का फ़ास्ट चार्जर से चार्ज होता है।
Honor Pad V9 Price
इस दमदार और शानदार टैबलेट की कीमत की बात करे तो इसकी शुरुआती कीमत लगभग इंडिया में 23,999 रुपये हो सकती है जिसमे आपको 8GB+128GB स्टोरेज वाला फ़ोन दिया जाएगा और 8GB+256GB की कीमत 26,999 रुपये, 12GB+256GB की कीमत 28,999 रुपये और 12GB+512GB की कीमत 31999 रुपये हो सकती है।