OnePlus New Premium Phone: Oneplus का नया फ़ोन 6,400mAh बैटरी के साथ, मिल रहा शानदार फीचर

Oneplus-13r-5g-phone-design

दोस्तों, Oneplus एक बार फिर से नया फ़ोन OnePlus 13R ला रहा है जिसकी जानकारी लांच होने से पहले पता चल गयी है जिसे OnePlus 12R से अधिक धमाकेदार बनाया गया है और डिज़ाइन को प्रीमियम लुक दिया गया है।

WhatsApp Channel Offer Adda 👑
Telegram Channel Offer Adda 👑

वही लोग अभी से ही फ़ोन के दीवाने हो रहे है और फ़ोन में नए दमदार Snapdragon का प्रोसेसर दिया गया है जिसके कारण फ़ोन और भी शानदार हो जाता है।

OnePlus 13R Design & Display

OnePlus 13R की डिज़ाइन को बेहद प्रीमियम बनाया गया है जिसमे उन्होने रिंग कैमरा को पीछे की तरफ सेटअप किया जो OnePlus 12R से ज्यादा अच्छा लग रह है और 13R फ़ोन दो कलर Nebula Noir और Astral Trail में मिलेगा।

वही फ़ोन में 6.78-inch का AMOLED 120Hz वाला डिस्प्ले दिया गया है जो 4,500 nits ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।

OnePlus 13R Phone Camera

सेल्फी के लिए फ़ोन में 16MP का शानदार फ्रंट कैमरा मिलेगा और पीछे की तरफ तीन कैमरा जिसमे एक 50MP का main कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड और तीसरा shots और zoom फोटो क्लिक करने के लिए भी 50MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है।

OnePlus 13R Phone Processor

बताया जा रहा है की OnePlus 13R में Snapdragon का Flagship प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 दिया जायेगा जो इस फ़ोन में सबसे शानदार और धमाकेदार फीचर होने वाला है क्योंकि यह प्रोसेसर Snapdragon का लेटेस्ट प्रोसेसर है हाई क्वालिटी वीडियो रिकॉर्डिंग और एडिटिंग में एकदम पानी की तरफ चलेगा।

WhatsApp Channel Offer Adda 👑
Telegram Channel Offer Adda 👑

OnePlus 13R Phone RAM & Storage

फ़ोन में स्टोरेज की बात करे तो इसमें न्यूनतम 8GB RAM और अधिकतम 16GB तक RAM देखने को मिलेगा और स्टोरेज 128GB से लेकर 256GB, 512GB और 1TB तक देखने को मिल सकता है।

OnePlus 13R Phone Battery & Charger

OnePlus 13R में बैटरी को 12R से ज्याद धांसू बनाया गया है जिसमे 6,000mAh बैटरी की जगह 6,400mAh की सुपर फ़ास्ट चार्जिंग वाली बैटरी दिया गया है और इसे चार्ज करने के लिए 100W का फ़ास्ट चार्जर भी मिलेगा जो कुछ ही मिनटों में फ़ोन को चार्ज कर देगा।

OnePlus 13R Phone Price

OnePlus के इस नए 5G फ़ोन की कीमत की बात करे तो यह OnePlus 12R से अधिक कीमत पर मिलेगा क्योंकि यह फ़ोन 12R का अपग्रेडेड फ़ोन है जिसमे 12R से अधिक फीचर और पावरफुल बनाया गया है वही फ़ोन की कीमत लगभग 39,999 रुपये हो सकती है।

अभी यह फ़ोन लॉच नहीं हुआ है लेकिन इस फ़ोन के अपडेट और लांच के लिए WhatsApp Channel से जुड़ सकते है।

Leave a Comment

Address

xlogy24
Address: Soraon, Uttar Pradesh 212502
District: Prayagraj
State: Uttar Pradesh
PIN Code: 212502

Contact Details

Contact No:  +91 9454624414

Gmail ID: contact@xlogy24.com