OnePlus का फोन लोग इतना पसंद कर रहे है की OnePlus एक के बाद एक नया 5G फ़ोन लॉच कर रहा है और इस बार भी OnePlus का नया फ़ोन OnePlus Ace 5 5G इंडिया में लांच करने वाला है जिसमे Snapdragon का लेटेस्ट दमदार प्रोसेसर लगा हुआ है।
OnePlus का शानदार Ace 5 फ़ोन इंडिया में जल्दी ही जनवरी के महीने में लॉच हो सकता है क्योंकि इससे पहले January 7, 2025 को OnePlus 13R को लॉच किया जायेगा वही Ace 5 में Snapdragon 8 Gen 3 का लेटेस्ट प्रोसेसर और शानदार कैमरा के साथ आगे स्पेसिफिकेशन को देखते है।
OnePlus Ace 5 Design & Display
वही OnePlus ace 5 की डिज़ाइन OnePlus 13R की तरह है जिसमे पीछे की तरह गोलाकार में कैमरा सेटअप दिया गया है जोकि देखने में काफी प्रीमियम फ़ोन लगता है।
फ़ोन में 6.78-inch का LTPO AMOLED डिस्प्ले जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है इसके अलावा फ़ोन का डिस्प्ले flat रखा गया है।
OnePlus Ace 5 Camera
OnePlus कैमरा के मामले में किसी भी फ़ोन से कम नहीं है, वही सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा और पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे एक 50MP का प्राइमरी, 8 MP का अल्ट्रावाइड और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है।
- Selfie – 16MP Camera
- 50MP Primary Main
- 8MP Ultrawide
- 2MP macro lens
OnePlus Ace 5 Processor
जैसे की आप पहले ही देख चुके है की इस फ़ोन Snapdragon का लेटेस्ट दमदार प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 का chipset दिया गया है जो फ़ोन को स्मूथ और फ़ास्ट बनाता है।
OnePlus Ace 5 RAM & Storage
इस फ़ोन में स्टोरेज के कई वेरिएंट देखने को मिल जायेंगे जिसमे 12/16GB की RAM और 256GB/512GB/1TB स्टोरेज देखने को मिलेगा जो अलग कीमत पर उपलब्ध होंगे।
- 12GB / 128GB | 12 / 256GB – Storage
- 16 / 128GB | 16 / 512GB | 16 /1TB – Storage
OnePlus Ace 5 Battery & Charger
वही फ़ोन को तगड़ा बनाने के लिए 6,285mAh की जोरदार बैटरी दिया दिया गया है जो फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है जिसमे 100W का चार्जर देखने को मिल सकता है जोकि अभी कन्फर्म नहीं किया गया है।
OnePlus Ace 5 Phone Price
OnePlus Ace 5 की कीमत की बात करे तो अभी इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आयी है लेकिन इस वेबसाइट की मदत से आपको अपडेट कर दिया जायेगा और इसी तरह के फ़ोन अपडेट, नया फ़ोन, डिस्काउंट फ़ोन के लिए WhatsApp Channel से जरूर जुड़े जिससे सबसे पहले अपडेट की जानकारी आपको मिल सके।