Realme के नए 5G फ़ोन में मिल रहा छूट, 5000mAh की धांसू बैटरी और 50MP कैमरा मिलेगा

realme-p1-5g-new-phone

अगर आप Realme का नया 5G फ़ोन डिस्काउंट में लेना चाहते है तो आपके लिए यह अच्छा मौका हो सकता है क्योंकि realme P1 5G में 2500 का सीधे छूट दिया जा रहा है जिसमे 5000 mAh की दमदार बैटरी और 50MP का शानदार कैमरा मिलेगा।

WhatsApp Channel Offer Adda 👑
Telegram Channel Offer Adda 👑

वही फ़ोन में दमदार प्रोसेसर के साथ हाई क्वालिटी इमेज कैमरा का फीचर दिया गया है जो DSLR जैसे फोटो क्लिक करेगा तो आइए इसके कैमरा के फीचर के बारे में जानते है।

Realme p1 5G Specifications Deatails

Realme P1 5G Design & Display

इस फ़ोन की डिज़ाइन एकदम प्रीमियम डिज़ाइन के जैसा है और नया मॉडल का डिज़ाइन इसमें देखने मिलेगा, वही फ़ोन में 6.67 inch का Full HD+ AMOLED 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है और 16.7 Million color सपोर्ट के साथ 1200 Nits का ब्राइटनेस मिलेगा।

Realme P1 5G Camera

कैमरा की बात करे तो इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जाता है और पीछे की तरफ दो कैमरा एक 50MP का और दूसरा 2MP का जोरदार कैमरा मिलेगा जो Movie Mode, Slow Motion, Timelapse, Multi View Video आदि वीडियो बनाने में सक्षम है।

Realme P1 5G Processor

फ़ोन के सबसे जरुरी पार्ट की बात करे तो ओ प्रोसेसर होता है जोकि इसमें देखने को मिलता है इस फ़ोन में Mediatek का Dimensity 7050 प्रोसेसर लगा हुआ है जिसमे cpu की अधिकतम स्पीड 2.6 GHz है जो फ़ोन को स्मूथ बनांता है।

Realme P1 5G RAM & Storage

स्टोरेज की बात करे तो इसमें आपको 6GB की रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा इसके अलावा 2 TB तक का एक्सपेंडेबल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है।

WhatsApp Channel Offer Adda 👑
Telegram Channel Offer Adda 👑

Realme P1 5G Battery & Charger

फ़ोन को लम्बे समय तक चलने के लिए 5000mAh की फ़ास्ट चार्जिंग वाली बैटरी मिलेगा और 45W का फ़ास्ट चार्जर जो फ़ोन को 27 min में लगभग 50% तक चार्ज कर देगा।

Realme P1 5G Discount Offer and Price

Flipkart पर इस फ़ोन पर सीधे 2000 की छूट मिल रही है अगर आपके पास कूपन है तो 500 रुपये एक्स्ट्रा छूट ले सकते है।

Realme P1 5G के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले फ़ोन की कीमत 14,999 रुपये है लेकिन यह फ़ोन आपको 12,499 में मिल जायेगा, इसके लिए आपको किसी भी Banks के Credit and Debit Card से ऑनलाइन ट्रांसक्शन करना होगा जिसमे 2000 रूपए का छूट मिलेगा और 500 रुपये कूपन अप्लाई करने पर मिलेगा- यह ऑफर कुछ ही दिनों के लिए है।

Leave a Comment

Address

xlogy24
Address: Soraon, Uttar Pradesh 212502
District: Prayagraj
State: Uttar Pradesh
PIN Code: 212502

Contact Details

Contact No:  +91 9454624414

Gmail ID: contact@xlogy24.com