itel A50 Camera Smartphone: दोस्तों अब आपको itel की तरफ से मिलने वाली है एक बड़ी खुशखबरी क्योंकि अब itel लांच करने जा रहा एक और नया शानदार फोन itel A50 जिसमे iPhone जैसे कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है itel एक से एक बजट फोन इंडिया में लांच करता रहता है जिसमे आपको काफी कमाल के फीचर देखने को मिलता है और इस फोन में भी आपको कमाल के फीचर देखने को मिलने वाले है।
Table of Contents
itel का नया आने वाला A50 Smartphone
itel का यह नया शानदार फोन बहुत जल्द ही इंडिया में देखने को मिलेगा जो एक कम बजट रेंज में देखने को मिलेगा और वही इस फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानकारी मिली है जो आपको इस आर्टिकल में देखने को मिलेगा।
itel A50 Smartphone Specification की full जानकारी
अगर itel स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करे तो इसमें आपको काफी शानदार क्वालिटी का फोन डिज़ाइन देखने को मिलने वाला है और 6.56-inch का HD+ रेसोलुशन का एलसीडी दिया गया है इसके अलावा फोन में एंड्राइड 14 और 5G नेटवर्क सपोर्ट देखने को मिल सकता है हालांकि यह अभी पूरी तरह से क्लियर नहीं है वही प्रोसेसर की बात करे तो इसमें आपको Unisoc T603 का दमदार प्रोसेसर दिया जायेगा।
itel A50 Smartphone | Specification |
Display | 6.56-inch |
Camera | 5MP – Front 8MP – rear |
Processor | Unisoc T603 |
Storage | 8GB RAM 64GB Storage |
Battery & Charger | 5000 mAh & 10W |
Price | Rs. 7,000 |
जाने कैसे है itel का कैमरा Quality
वही इस शानदार फोन में कैमरा की बात करे तो इसमें आपको 8MP का पीछे की तरफ एक कैमरा और साथ में AI कैमरा भी देखने को मिलेगा जो इस फोन को और भी मजेदार बना देता है इसके अलावा सामने की तरफ 5MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है जो शानदार फोटो निकालता है।
itel A50 के Storage और 5000mAh Battery की जानकारी
दोस्तों itel के इस धमाकेदार फोन में स्टोरेज की बात करे तो इसमें आपको कई तरह के स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिसमे एक सबसे अच्छा ऑप्शन 8GB RAM और 64GB का स्टोरेज वाला आपके लिये एकदम सही हो सकता है बाकी आप के ऊपर है की आप किस ऑप्शन की तरफ जाना चाहते है।
वही अगर इस दमदार फोन में आपको 5000mAh की धमाकेदार बैटरी दिया गया है और साथ 10W का चार्जर भी देखने को मिलेगा, अगर फ़ास्ट चार्जिंग की बात करे तो अभी यह क्लियर नहीं है की फोन में फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा या फिर नहीं, इन सभी की जानकारी आपको फोन के लांच होने के बाद ही पता चलेगा।
बाजार में itel A50 फ़ोन की कितने रहेगी कीमत
itel भी स्मार्टफोन के बाजार में एक से एक नये – नये फोन लंच करके इंडिया में तहलका मचा रहा है जिसके बहुत से लोग दीवाने है वही इस धमाकेदार फोन की बात करे तो इसमें आपको कई जबरदस्त फीचर देखने को मिलेंगे जो आपको काफी पसंद आने वाले है वही इस फोन के कीमत की बात की जाये तो यह फोन इंडिया में 7,000 रुपये के आस – पास देखने को मिलेगा।
Redmi 14C – एकदम बजट में मिल रहा शानदार कैमरा और दमदार बैटरी वाला 5G फोन
FAQ
itel A50 स्मार्टफोन में AI कैमरा दिया गया है की नहीं ?
दोस्तों आपको itel A50 में पीछे के साइड में एक AI कैमरा दिया है जो फोटो को और भी शानदार बनाता है
itel A50 में कितने mAh की बैटरी दिया गया है ?
दोस्तों itel A50 में 5000mAh की दमदार बैटरी दिया गया है और साथ में 10W का चार्जर भी मिलता है।