itel Color Pro 5G Smartphone: आज के इस स्मार्टफोन के दौर में एक से एक कंपनी निकल कर आ रही है वही काफी पुरानी कंपनी itel एक और नया फ़ोन इंडिया में लांच करने का प्लान कर लिया है जिसमें आपको शानदार क्वालिटी का कैमरा और दमदार बैटरी देखने को मिलेगा साथ में कैमरा में AI भी देखने को मिलेगा जो इतने कम कीमत में लांच हो रहा है कि कोई भी इस फ़ोन को खरीद ले।
Table of Contents
जल्द ही देखने को मिलेगा itel Color Pro 5G फ़ोन
अगर आप बजट वाला नया AI कैमरा फ़ोन देख रहे है तो ये आपके लिए अच्छा मौका है क्योंकि itel इसी महीने itel Color Pro 5G स्मार्टफोन लांच करेगा जिसमे कीमत बेहद कम रहने वाली है इसके अलावा फोन काफी शानदार रहने वाला है। और इस शानदार 5000mAh की दमदार बैटरी भी दिया गया है।
itel नये कलर ऑप्शन के साथ जल्द होगा लांच
वही इस AI कैमरा में आपको 6.6 का HD+ डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया जायेगा। फोन में एंड्राइड 13 का ऑपरेटिंग सिस्टम भी है और सिक्योरिटी के लिए फेस प्रोटेक्शन भी मिलेगा, फोन के परफॉरमेंस के लिये MediaTek का दमदार प्रोसेसर लगा है। इसके अलावा फोन का डिज़ाइन भी काफी अच्छा है जो काफी अच्छा फील देगा।
itel Color Pro 5G Smartphone | Specification |
Display | 6.6-inch HD+ |
Camera | 50MP Dual AI – rear 8MP – front |
Processor | MediaTek Dimensity 6080 SoC |
Storage | 6GB RAM & 128GB Storage |
Battery & Charger | 5000mAh & 18W |
itel 50MP कैमरा के साथ दे रहा AI का सपोर्ट
फोन में आपको काफी अच्छा कैमरा दिया गया है जिसमे आपको पीछे की तरफ 50MP का Dual AI कैमरा शानदार क्वालिटी के साथ देखने को मिल जायेगा और वही सेल्फी वालो के लिये 8MP का जोरदार कैमरा दिया गया है।
Honor X60i – 12GB रैम वाला तगड़ा स्मार्टफोन मिलेगा 50MP का शानदार कैमरा और दमदार प्रोसेसर
फोन में 6GB रैम के साथ 5000mAh की बैटरी और 18W का चार्जर मिलेगा
itel के इस धमाकेदार में अगर हम स्टोरेज की बात करे तो इसमें आपको 6GB का रैम और 128GB का स्टोरेज दिया गया है जो इस कीमत में सही बैठता है और microSD कार्ड का सपोर्ट भी दिया है।
वही इस नए फोन में अगर बैटरी की बात की जाये तो इसमें आपको 5000mAh की तगड़ी बैटरी और 18W का चार्जर देखने को मिलता है जोकि इस बजट प्राइस में काफी सही मिल रहा है।
देखें, itel Color Pro फोन की कीमत कितनी होगी
itel कि तरफ से लांच हो रहे इस शानदार फोन में आपको काफी नए फीचर कम कीमत पर देखने को मिल रहे है जोकि इस कीमत में बहुत कम फोन देखने को मिलते है। इस फोन को शानदार बनाने के लिये काफी फीचर दिया गया है। और अगर इसकी कीमत की बात की जाये तो यह 9999 रुपये में इंडिया में मिलेगा जिसका लैंडिंग पेज itel के वेबसाइट पर भी आ चुका है।