Nubia Z60S Pro 5G: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Nubia एक और दमदार फोन इंडिया में लांच करने जा रही है जिसमे आपको बेहद नया कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है और फोन का डिज़ाइन भी एकदम नये लुक में है। वही फ़ोन में आपको शानदार कैमरा और दमदार बैटरी दिया गया है यह एक Nubia की तरफ से flagship फोन होने वाला है क्योंकि फोन में स्नैपड्रगन का लेटेस्ट प्रोसेसर दिया गया है।
Nubia जल्दी ही लांच करेगा Z60S Pro फ़ोन
Nubia के इस फ्लैगशिप फोन की बात करे तो यह फोन कल यानी 23 जुलाई को चीन में लांच होगा जिसके बाद यह जल्द ही इंडिया में लांच होगा क्योंकि इंडिया में भी इस फोन का बहुत यूजर है जो इसके नये आने वाले फोन का इंतजार करते रहते है।
Z60S Pro खास फीचर्स के साथ किया जाएगा लॉन्च
वही अगर फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें आपको 6.8 इंच का 1.5k रेसोलुशन का डिस्प्ले दिया जायेगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। और फोन में डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है इसके अलावा एंड्राइड 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। वही इस फ्लैगशिप फोन में Snapdragon का लेटेस्ट प्रोसेसर दिया है।
Nubia Z60S Pro 5G Smartphone | Specification |
Display | 6.8 inch |
Camera | 50MP + 64MP + 50MP – rear 16MP – rear |
Processor | Snapdragon 8 Gen 3 |
Storage | 8GB RAM & 256GB Storage |
Battery & Charger | 6000mAh & 80W |
आइए जाने इसके कैमरा क्वालिटी के बारे में
दोस्तों, अगर Nubia के इस फ्लैगशिप फोन के कैमरा की बात तो इसमें पीछे की तरफ 3 कैमरा देखने को मिलने वाला है जो सोनी का शनदार 50MP का main कैमरा है इसके अलावा 64MP, 50MP के दो और कैमरा दिया गया है। वही अगर इसके सेल्फी कैमरा की बात करे तो इसमें 16MP का शानदार क्वालिटी का कैमरा मिलता है।
8GB की फिजिकल रैम और 80W की फ़ास्ट चार्जिंग वाली बैटरी मिलेगी
Nubia के इस धमाकेदार फोन में तगड़ा स्टोरेज भी देखने को मिलेगा जो एक से ज्यादा स्टोरेज ऑप्शन के साथ देखने को मिल सकता है वही इसके शुरुआती स्टोरेज जो 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ देखने को मिलेगा हालांकि इस फोन और भी जानकारी इसके लांच होने के बाद ही पता चलेगा।
Nubia की तरफ से लांच होने वाले इस शानदार फोन में आपको 6000mAh की बैटरी दिया जायेगा जो 80W के फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिलता है जो कम समय में फुल चार्ज कर देगा।
सामान्य बजट से अधिक है फ़ोन की कीमत
दोस्तों Nubia का यह शानदार फोन जो अगले दिन चीन में लांच होगा जिसमे सोनी का दमदार कैमरा आगे और पीछे दोने तरफ दिया गया है इसके अलावा फोन में 6000mAh की धांसू बैटरी दिया गया है इतना ही नहीं प्रोसेसर भी लहजवाब है वही अगर इसके कीमत की बात करे तो लगभग 58,000 रुपये हो सकती है जो इसके आने के बाद ही सही कीमत का पता चलेगा।
Oppo K12x – 8GB RAM 256GB वाले धांसू फोन मिलेगा 16MP का शानदार सेल्फी कैमरा और दमदार बैटरी
Disclaimer: दोस्तों, आपको इस आर्टिकल में Nubia Z60S Pro फोन के बारे में बताया गया है लेकिन कुछ करने या फिर फोन लेने से पहले आप इसके official वेबसाइट पर जा कर जरूर देख ले।