दोस्तों आप सभी के लिए Amazon की तरफ से खुश खबरी आई है जिसमे आपको अमेज़न प्राइम डे सेल पर OnePlus 12 और OnePlus 12R में भारी छूट दिया जाने वाला है अगर आप OnePlus का फोन लेने की सोच रहे है तो यह आपके लिये सही हो सकता है क्योंकि OnePlus फोन का सेल साल भर में एक ही लगता है। इन दोनों फोन में आपको शानदार क्वालिटी का कैमरा दिया गया है।
Table of Contents
OnePlus 12 & 12R Smartphone Amazon Prime Day Sale Discount
अमेज़न पर प्राइम डे सेल दो दिन 20 जुलाई से 21 जुलाई तक चलने वाला है जिसमे आपको OnePlus के दो धमाकेदार फोन इस सेल पर भारी छूट के साथ मिलने वाला है Oneplus 12 जिसमे 12GB रैम और 256GB का स्टोरेज मिलेगा और कीमत 53000 रुपये होगी। वही 16GB रैम 512GB का स्टोरेज वाले फोन की कीमत 65,000 रुपये होगी।
अगर अब OnePlus 12R की बात करे यह भी अमेज़न सेल में लिस्ट किया गया है जिसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 39,999 रुपये होने वाली है और इसके दूसरे स्टोरेज वेरिएंट 16GB रैम और 256GB के स्टोरेज की कीमत 42,999 रुपये होने वाली है जो आपको अमेज़न सेल के दिन देखने को मिलेगा।
OnePlus 12 & 12R के Feature और Specification
वही अगर हम स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 6.8 इंच का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ और एंड्राइड 14 का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है इसके अलावा OnePlus 12 में Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर और OnePlus 12R में Snapdragon 8 Gen 2 का प्रोसेसर दिया गया है और दोनों फोन में आपको ऑप्टिकल डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Specification | OnePlus 12 | OnePlus 12R |
Display | 6.8 inch | 6.7 inch |
Camera | 50 + 48 + 64 MP – rear 32MP – front | 50 + 8 + 2 MP – rear 16MP – front |
Processor | Snapdragon 8 Gen 3 | Snapdragon 8 Gen 2 |
Storage | 12GB/256GB & 16GB/512GB | 8GB/256GB & 16GB/256GB |
Battery & Charger | 5400mAh & 100W | 5500 mAh & 100W |
OnePlus 12 & 12R शानदार Camera Quality के साथ देखने को मिलेगा
दोस्तों अगर OnePlus 12 की बात करे तो इस फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरा दिया है जो 50MP, 48MP और 64MP का कैमरा देखने को मिलता है वही सेल्फी वालो के लिये 32MP का शानदार कैमरा दिया है।
वही इसके दूसरे फ़ोन OnePlus 12R की बात तो इसमें भी पीछे की तरफ तीन कैमरा दिया गया है जो 50MP, 8MP और 2MP के है और सेल्फी वालो के लिये 16MP का जोरदार कैमरा दिया गया है।
बैटरी में भी OnePlus 12 & 12R देंगे एक दूसरे को टक्कर
वही अगर स्टोरेज की बात करे तो OnePlus 12 में दो तरह के स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिलते है जिसमे एक 12GB रैम और 256GB का स्टोरेज, दूसरा 16GB का रैम और 512GB का स्टोरेज दिया गया है वही इसके दूसरे फोन OnePlus 12 में भी दो तरह के स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिलता है जो 8GB रैम और 256GB के साथ, दूसरा 16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है।
अगर बैटरी की बात करे तो दोनों फोन में दमदार बैटरी दिया गया है जिसमे OnePlus 12 में OnePlus 12R में क्रमशा 5400mAh और 5500mAh की बैटरी के साथ 100W का फ़ास्ट चार्जिंग दिया गया है जो फोन को 26 मिनट्स में फुल चार्ज कर देगा।
FAQ
1 – OnePlus 12 & 12R में कौन सा प्रोसेसर लगा है क्या दोनों में सामान प्रोसेसर है ?
दोस्तो OnePlus 12 में Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर और OnePlus 12R में Snapdragon 8 Gen 2 का प्रोसेसर लगा है और दोनों में एक ही कंपनी का प्रोसेसर लगा है लेकिन दोनों का क्षमता अलग है।
2 – OnePlus 12 में कितने mAh की बैटरी लगी है।
OnePlus 12 में कितने 5400mAh की दमदार बैटरी लगा है और 100W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।