Oppo K12x 5G Phone: दोस्तों स्मार्टफोन के दुनिया में एक बार फिर से ओप्पो ने धमाल मचाने, अपने नए फोन Oppo K12x के साथ आ रहा है जो इस समय लांच से पहले ट्रेंडिंग में चल रहा है जोकि इसका कारण इसका शानदार कैमरा और दमदार बैटरी बताया जा रहा है जो इस समय बहुत चर्चा में है बताया जा रहा है कि फोन एक नए डिज़ाइन के साथ देखने को मिलने वाला है जो काफी अट्रैक्टिव होने वाला है।
Oppo का नया मॉडल K12x लांच
ओप्पो का यह नया फोन बहुत जल्द ही इंडिया में लांच होने वाला है जिसका लैंडिंग पेज Flipkart के वेबसाइट पर आ गया है जिससे यह पता लगाया जा रहा है कि आने वाले कुछ देने में यह लांच होगा। लेकिन सही डेट को नहीं बताया गया है।
लेने से पहले देखे K12x में क्या-क्या फीचर मिलेगा ?
ओप्पो के इस लहजवाब फोन के स्पेसिफिकेशन कि बात करे तो इसमें आपको 6.67 इंच का ओलेड डिस्प्ले जो 120Hz और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ देखने को मिलेगा ।
वही फोन में एंड्राइड 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है जोकि एक अच्छा ऑपरेटिंग सिस्टम माना जाता है और इसके परफॉरमेंस के लिये इसमें Snapdragon का दमदार प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Oppo K12x 5G Smartphone | Specification |
Display | 6.67-inch OLED |
Camera | 50MP + 2MP – rear 16MP – front |
Processor | Qualcomm Snapdragon 695 |
Storage | 8GB RAM & 256GB Storage |
Battery & Charger | 5500mAh & 80W |
Price | NA |
जाने, Oppo K12x के कैमरा में क्या खास है ?
ओप्पो के इस शानदार फोन में कैमरा की बात करे तो इसमें आपको दमदार क्वालिटी का पीछे की तरफ दो कैमरा दिया जाता है जो 50MP का एक main कैमरा और 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा है इसके अलावा सेल्फी वालो के लिए 16MP का शानदार कैमरा का कैमरा दिया गया है जिसका इस्तेमाल आपको वीडियो कालिंग में भी कर सकते है।
5500mAh की शानदार बैटरी के साथ 1TB का Expandable मेमोरी सपोर्ट मिलेगा
ओप्पो के फोन में आपको स्टोरेज की कमी नहीं पड़ने वाली है जिसमे आपको 8GB का रैम और 256GB का स्टोरेज दिया गया है जोकि इस फोन के लिये काफी है और साथ में 1TB का एक्सपेंडेबल मेमोरी का सपोर्ट दिया गया है।
लांच होने वाले इस शानदार फोन को और भी दमदार बनाने के लिये इसमें 5500mAh की धांसू बैटरी दिया गया है और 80W का चार्जर जो फोन को 50 मिनट्स में 100% चार्ज कर देगा।
Xiaomi Mix Flip-12GB रैम 512GB स्टोरेज के साथ 32MP का शानदार कैमरा और मिलेगा दमदार बैटरी
Oppo Series K12x की कीमत
ओप्पो के इस किफ़ायती आने वाले फोन कि बात करे तो यह मस्त डिज़ाइन के साथ इंडिया में लांच होगा जिसमे आपको शानदार और दमदार सेल्फी कैमरा जो अच्छी फोटो निकालेगा। वही अगर इस फोन के कीमत की बात करे तो अभी तक इसके बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है लेकिन हम आपको इस वेबसाइट की मदत से आपको फोन की जानकारी देते रहेंगे।
FAQ
1 – Oppo K12x के फोन कितने mAh की बैटरी दिया गया है ?
दोस्तों, Oppo K12x के 5500mAh की दमदार बैटरी और 80W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है जो 50 मिनट्स में बैटरी को फुल चार्ज कर देगा।
2 – Oppo K12x के फोन कितनी स्टोरेज मिलता है।
दोस्तों ,Oppo K12x के फोन में 8GB का रैम और 256GB का स्टोरेज दिया गया है जोकि इस फोन के लिये काफी है आपको स्टोरेज की कमी नहीं पड़ने वाली है।
3 – Oppo K12x में Snapdragon का कौन सा प्रोसेसर दिया गया है।
दोस्तों, Oppo K12x के फोन में Qualcomm Snapdragon 695 का प्रोसेसर दिया गया है जोकि अच्छा परफॉरमेंस देता है।