POCO C65 4G Smartphone: Poco के कमाल के फोन में छूट देखने को मिल रहा है यह छूट अमेज़न के वेबसाइट पर देखने को मिल रहा है जिसमे आपको 6GB का जोरदार रैम के साथ शानदार कैमरा दिया गया है वही इस फोन की डिज़ाइन भी काफी शानदार है जो लोगो को बहुत पसंद आ रही है क्योंकि फोन का कैमरा सेटअप काफी जोरदार लुक देता है जिसके लोग दीवाने हुए है।
POCO C65 के लिए offer जारी
दोस्तों, पोको का यह शानदार फोन एक बजट रेंज में देखने को मिल रहा है जिसमे आपको 38% का छूट के साथ मिल रहा है लेकिन अगर आप coupon का इस्तेमाल करते है तो 200 का और छूट मिल जायेगा। जिसके बाद फोन की कीमत 7,299 हो जायेगी और इस आर्टिकल आप फोन के फीचर के बारे में जानने वाले है।
Specification में भी काफी जोरदार और साथ में मिल रहा 90Hz का डिस्प्ले
POCO के इस धमाकेदार फोन में आपको 6.74 इंच का 90Hz वाला डिस्प्ले और एंड्राइड 13 का ऑपरेटिंग सिस्टम इस फोन में मिलने वाला है जोकि एक अपडेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम है। पावर बटन के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉकिंग का भी सिस्टम मिलता है जोकि काफी अच्छा है वही अगर हम इसके परफॉरमेंस की बात करे तो इसमें आपको MediaTek Helio G85 का प्रोसेसर देखने को मिलता है।
POCO C65 4G Smartphone | Specification |
Display | 6.74 inch – 90Hz |
Camera | 50MP + 2MP – rear 8MP – front |
Processor | MediaTek Helio G85 |
Storage | 6GB RAM & 128GB Storage |
Battery & Charger | 5000mAh & 18W |
Price | 7,499 |
Camera में मिल रहा AI का सपोर्ट
वही आगर पोको के इस शानदार फोन में कैमरा की बात करे तो इसमें आपको पीछे की तरफ 2 कैमरा जिसमे एक 50MP का और दूसरा 2MP का है इसके साथ में AI लेंस का भी सपोर्ट दिया गया है जो फोटो को और भी बेहतर बनायेगा।सेल्फी वालो के लिये 8MP का शानदार क्वालिटी का कैमरा मिलता है जिसका इस्तेमाल आप वीडियो कालिंग में भी कर पायेंगे।
6GB रैम स्टोरेज के साथ 5000mAh की बैटरी भी मिलेगी
दोस्तों अगर स्टोरेज की बात करे तो इसमें आपको 6GB का रैम और 128GB का स्टोरेज दिया जायेगा जोकि इस बजट रेंज में बहुत कम ही देखने को मिलता है यह फोन अमेज़न पर उपलब्ध है।
वही अगर इस जोरदार फोन में आपको धांसू बैटरी मिलेगा जो 5000mAh के साथ 18W के फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा जो फोन को कम समय में अधिक चार्ज कर देगा जिससे आपका फोन चार्जिंग में समय बचने वाला है।
केवल 7,499 रुपये में मिल रहा फ़ोन
दोस्तों, POCO के इस बजट फोन में आपको AI कैमरा के साथ सेल्फी के लिये भी क्वालिटी कैमरा दिया है इसके अलावा इसमें तगड़ा प्रोसेसर और दमदार बैटरी भी मिलेगा जो इस फोन अच्छा बनाता है वही इस फोन की कीमत की बात कि जाये तो छूट के साथ 7,499 में रुपये में मिलेगा जो अमेज़न पर लिस्टेड है।
FAQ
1 – POCO C65 में कितने GB का स्टोरेज दिया गया है।
दोस्तों, POCO C65 में 4GB रैम और 128GB का स्टोरेज दिया गया है लेकिन 4GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ भी आता है।
2 – POCO C65 में कितने mAh की बैटरी दिया गया है।
दोस्तों, POCO C65 में 5000mAh की बैटरी और 18W का फ़ास्ट चार्जिंग दिया गया है।
3 – POCO C65 में कौन सा प्रोसेसर मिलता है।
दोस्तों, POCO C65 में MediaTek Helio G85 का प्रोसेसर मिलता है जिसमे काफी अच्छा परफॉरमेंस देखने को मिलता है।