Realme Narzo N61: दोस्तों, Realme वालो के लिये खुशखबरी आ गया नया फोन एक बार फिर से इंडिया में तहलका मचाने। इस स्मार्टफोन की दुनिया में एक से एक फोन हर रोज लांच हो रहे है लेकिन relame बजट होने लांच किये जा रही है वही इस फोन में आपको शानदार कैमरा और दमदार बैटरी के साथ एक अच्छा डिज़ाइन देखने को मिलेगा। अगर आप बजट फोन देख रह है तो आप सही जगह पर आये है।
Realme की तरफ से लांच किये जाने वाला Narzo N61 फ़ोन
रेआलमे की तरफ से आने वाले इस स्मार्ट फोन की बात करे तो यह 29 जुलाई को इंडिया में लांच होगा जो बजट यूजर के लिये एकदम फिट बैठता है जो लोग realme का नया फोन देख रहे है उनके लिये सही समय है।
Narzo N61 में क्या स्पेशल देखने को मिलेगा ?
रेआलम की तरफ से आने वाले इस नए स्मार्टफोन की बात करे तो इसमें आपको 6.74 इंच का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ देखने को मिलने वाला है और फोन में IP54 की रेटिंग दिया गया है वही अगर ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो इसमें आपको एंड्राइड 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है अगर इस शानदार फोन के परफॉरमेंस की बात करे तो इसमें आपको UNISOC T612 SoC का धांसू प्रोसेसर मिलने वाला है।
Realme Narzo N61 | Specifications |
Display | 6.74 |
Camera | 50MP + 50MP – rear 8MP – front |
Processor | UNISOC T612 SoC |
Storage | 4GB RAM & 64GB Storage |
Battery & Charger | 5000mAh & 45W |
Narzo N61 कैमरा के कुछ Special फीचर
रेआलमे में आपको शानदार कैमरा देखने को मिलता है वही इस बजट फोन में ड्यूल 50MP का कैमरा पीछे की तरफ दिया गया है वही सेल्फी वालो के लिये 8MP का जोरदार कैमरा दिया गया है जिससे आप क्वालिटी फोटो ले पायेंगे।
Narzo N61 में स्टोरेज ऑप्शन और कितनी होगी बैटरी लाइफ
दोस्तों, रेआलमे के इस आने वाले जोरदार फोन में आपको 4GB का रैम और 64GB का स्टोरेज देखने को मिलने वाला है जो इस बजट में एकदम फिट बैठता है इसके अलावा फोन में स्टोरेज बढ़ाने के लिये एक sdरेआलमे में आपको शानदार कैमरा देखने को मिलता है जिससे स्टोरेज को बढ़ा सकते है।
वही इस शानदार फोन में आपको धांसू 5000mAh का बैटरी मिलेगा जिसके साथ में 45W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है जो फोन को कम समय में चार्ज कर देगा जिससे आप अपना ज्यादा समय फोन में बिता पाएंगे।
काफी कम कीमत में यह फ़ोन इंडिया में देखने को मिलेगा
realme के तरफ से आने वाले इस फोन में आपको शानदार कैमरा के साथ जोरदार कैमरा देखने को मिलने वाला है और साथ में 5000mAh की धांसू बैटरी के साथ फ़ास्ट चार्जर भी मिलेगा। वही अगर हम इस बजट फोन के कीमत की बात करे तो यह आपक इंडिया में 7,699 रुपये के आस – पास देखने को मिलेगा जिसका सही कीमत इसके लांच के बाद ही पता चलेगा।