Redmi 14C 5G Smartphone: दोस्तों, स्मार्टफोन के ज़माने में एक से एक रोज नए फोन लांच हो रहे होते है जिसमे से आपको चीन के फोन ज्यादा देखने को मिलते है जो इंडिया में तहलका मचा रहे होते है और रेडमी भी इसमें पीछे नहीं यह भी एक से एक 5G फोन इंडिया में धड़ा-धड़ा लांच कर रहा है वही अगर आप रेडमी का नया फोन देख रहे है तो आप एकदम सही आर्टिकल पर आये है यहाँ पर आपको रेडमी के नए फोन के बारे में बताया गया है।
Redmi की तरफ से 14C Smartphone आने वाला है
रेडमी इंडिया में एक और नया फोन Redmi 14C जल्द ही इंडिया में लांच करने वाला है जिसको BIS सर्टिफिकेशन के ऊपर देखा गया है जिससे पता चला कि यह जल्द ही इंडिया में देखने को मिलेगा।
Redmi 14C 5G Phone में क्या-क्या Specification देखने को मिलेगी ?
Redmi की तरफ लांच हो रहे इस शानदार फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें आपको 6.78 इंच का IPS डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ और पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिल सकता है इसके अलावा इसमें एंड्राइड 13 का ऑपरेटिंग सिस्टम और साथ में Mediatek Helio G85 का दमदार प्रोसेसर दिया गया है।
Redmi 14C 5G Smartphone | Specifications |
Display | 6.78 inch |
Camera | 50MP Dual – rear |
Processor | Mediatek Helio G85 |
Storage | 4GB RAM & 64GB Storage |
Battery & Charger | 5000mAh & 18W |
Price | 9,999 |
दमदार Camera के साथ Redmi 14C
दोस्तों, Redmi के इस बजट दमदार फोन में आपको पीछे के साइड में 50MP के दो शानदार कैमरा देखने को मिलने वाला है वही अगर सेल्फी कैमरा की बात करे इसमें 8MP का जोरदार कैमरा दिया गया है जो दमदार सेल्फी फोटो खीचेगा।
जाने कितनी होगी Storage Capacity और कितने mAh की बैटरी
Redmi की तरफ से लांच हो रहे इस धमाकेदार फोन में आपको 4GB का रैम और 64GB का स्टोरेज देखने को मिलेगा और साथ आपको SDCard का भी सपोर्ट देखने को मिल सकता है जो इस बजट में ठीक है।
वही अगर हम इस शानदार फोन में बैटरी की बात करे तो इसमें आपको 5000mAh की धांसू बैटरी भी मिलने वाला है और साथ में 18W का वायर्ड फ़ास्ट चार्जर दिया गया है जो कम समय में फोन में आसानी से फुल चार्ज कर देगा।
कितनी कीमत पर होगा Redmi 14C लांच ?
दोस्तों, Redmi की तरफ से लांच हो रहे इस Redmi 14C फोन में आपको शानदार कैमरा के साथ दमदार बैटरी भी देखने को मिलेगा इसके अलावा इसमें आपको जोरदार प्रोसेसर भी दिया गया है वही अगर हम इस फोन की कीमत की बात करे तो यह इंडियन में 9999 रुपये में मिलने वाला है। आपके जानकारी के लिये बता दे की अभी यह लांच नहीं हुआ है लेकिन हम आपको इस वेबसाइट की मदत से आपको अपडेट देते रहेंगे।
Realme Narzo N61 – धमाकेदार कैमरा के साथ लांच हुआ, मिलेगा दमदार बैटरी और 64GB का स्टोरेज