दोस्तों, अगर आप वीवो का फ़ोन अंडर 10,000 रुपये में लेना चाहते है तो आप Vivo T3 Lite 5G फ़ोन को देख सकते है क्योंकि यह फ़ोन लोगो को बहुत पसंद आ रहा है क्योंकि इस फ़ोन की डिज़ाइन और प्रीमियम लुक होने के साथ शानदार कैमरा और दमदार बैटरी दिया गया है।
Vivo T3 Lite फ़ोन पर डिस्काउंट ऑफर चल रहा है जिसके कारण इस फ़ोन की कीमत में छूट मिल रहा है आगे इसके कीमत और छूट के बारे बताया गया है जिसे लेन से पहले इसके स्पेसिफिकेशन को देख ले।
Vivo T3 Lite Design & Display
इस फ़ोन की डिज़ाइन भी बेहद खूबसूरत और प्रीमियम है जो Vibrant Green कलर में आता है और पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप भी देखने को मिलता है और वही फ़ोन 6.56 inch का 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 1612 x 720 resolution Pixels वाला डिस्प्ले दिया गया है जो जिसमे अधिकतम 840 nits का सपोर्ट भी मिलता है।
Vivo T3 Lite 5G Camera
इस फ़ोन शानदार कैमरा के साथ जोरदार क्वालिटी भी देखने को मिलती है जिसमे सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा और पीछे की तरफ 50MP और 2MP का कैमरा दिया गया है जिमसे Night, Portrait, Timelapse जैसे फीचर भी दिए गए है।
Vivo T3 Lite Processor
अब बात अगर फ़ोन के प्रोसेसर की करे तो इसमें Mediatek Dimensity 6300 का दमदार प्रोसेसर जिसकी अधिकतम कक्लॉक स्पीड 2.4 GHz है और फ़ोन में android 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मलता है।
Vivo T3 Lite RAM & Storage
vivo T3 Lite फ़ोन में 4GB की RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलता है और 1TB का MicroSD कार्ड का एक्सपेंडेबल फीचर दिया गया है।
Vivo T3 Lite Battery & Charger
T3 Lite 5G फ़ोन को और भी दमदार बनाने के लिए 5000 mAh की शानदार फ़ास्ट चार्जिंग वाली बैटरी दिया गया है और साथ में 15W का वायर्ड चार्जर भी मिलता है।
Vivo T3 Lite Price & Discount
Vivo T3 Lite 5G की कीमत 10,499 रुपये जो 27% discount पर Flipkart पर मिल रहा है लेकिन आप 500 रुपये का और डिस्काउंट ले सकते है अगर आप payment करते समय Credit Card या फिर Debit Card का इस्तेमाल करते है जिसके बाद या फ़ोन आपको 9,999 रुपये में मिल जाएगा।