दोस्तों, अगर आप वीवो का बजट फोन देख रहे है तो आपके लिये वीवो का vivo Y18e फोन सबसे अच्छा हो सकता क्योकि इस फोन में आपको ड्यूल कैमरा के साथ दमदार बैटरी दिया गया है और अमेज़न पर इस फोन की रेटिंग भी बहुत सही मिला है। यह फोन स्पेस ब्लैक रंग में मिलेगा जो काफी अच्छा लुक देता है। इस आर्टिकल में हम आपको इस फोन के साथ फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताएंगे।
जाने vivo Y18e के कुछ नये फीचर के बारे में
दोस्तों अब हम इस बजट फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें आपको 6.56 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और फोन की सिक्योरिटी के लिये पावर बटन के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर को ऐड किया गया है। इसके अलावा फोन में आपको एंड्राइड 14 का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है वही इस फोन में IP54 की रेटिंग भी मिलेगा और परफॉरमेंस के लिये इसमें MediaTek Helio G85 Chipset का शानदार प्रोसेसर भी देखने को मिलता है।
vivo Y18e 4G Smartphone | Specification |
Display | 6.56 inch |
Camera | 13MP+0.08MP – rear 5MP – front |
Processor | MediaTek Helio G85 |
Storage | 4GB RAM & 64GB Storage |
Battery & Charger | 5000mAh & NA |
Price | 7,999 |
Y18e के Camera Quality में क्या है नया ?
वीवो के फोन में आपको शानदार कैमरा देखने को मिल जाता है और वही इस बजट फोन के कैमरा की बात कर तो इसमें पीछे की तरफ 2 कैमरा जो एक 13MP का और दूसरा 0.008MP का कैमरा लगा है। वही सेल्फी वालो के लिए 5MP का धांसू कैमरा दिया है।
सामान्य रैम के साथ फास्ट चार्जिंग वाली बैटरी दी गई है
दोस्तों अगर हम इस बजट फोन में स्टोरेज की बात करे तो इसमें 4GB का रैम और 64GB का स्टोरेज दिया गया है जोकि इस बजट में बहुत ही कम फोन देखने को मिलते है जोकि यह आपके लिये बहुत सही है।
वीवो के इस बजट कीमत में आपको 5000mAh का धांसू बैटरी दिया गया है और साथ में 15W का फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है जो कम से कम समय में फोन को फुल चार्ज कर देगा।
आइए देखें Y18e की कीमत
दोस्तों वीवो के इस शानदार बजट फोन में आपको बेहतरीन कैमरा और दमदार बैटरी के साथ अच्छा परफॉरमेंस देखने को मिलने वाला है दोस्तों इस बजट में काफी सही सेल्फी कैमरा शानदार सेल्फी कैमरा भी दिया गया है इसके अलावा में फ़ास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है वही अमेज़न पर इस फोन में 33% का छूट दिया गया है जिसके बाद इसके कीमत 7,999 रुपये हो गया है।
Nubia Z60S Pro – सबसे बड़ा शानदार कैमरा फोन मिलेगा दमदार बैटरी जल्द होगा इंडिया में लांच