Xiaomi MIX Flip: दोस्तों, अब आपको Xiaomi कि तरफ से नया फ्लिप फोन देखने को मिलने वाला है क्योंकि xiaomi ने अभी हाल ही में मिक्स फ्लिप फोन को चीन में लांच कर दिया है जिसमे शानदार क्वालिटी का कैमरा और दमदार बैटरी के साथ एक मस्त डिज़ाइन देखने को मिल रहा है फोन को फ्लिप करने के बाद इतना छोटा हो जाता है कि आप इसको कही भी रख सकते है और फोन को फ्लिप करने के बाद भी इस फ़ोन को आसानी से चला सकते है।
Xiaomi का नया MIX Flip आने वाला फ़ोन, जल्द होगा लांच
xiaomi एक से एक फोन लता रहता है जिसको यूजर काफी पसंद भी करते है वही इसका नया फ्लिप फोन जल्द ही इंडिया में लांच होने वाला है जिसमे मस्त डिज़ाइन और कैमरा सेटअप के साथ देखने को मिलेगा। इस आर्टिकल में फ़ोन के सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताया गया है।
देखे इस नये MIX Flip फ़ोन में क्या फीचर दिया जायेगा ?
वही अगर इस फोन के स्पेसिफिकेशन कि बात करे तो इसमें आपको 6.86 इंच का main डिस्प्ले और 4.01 इंच का फ्लिप डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है अगर फिंगरप्रिंट कि बात करे तो साइड में पावर बटन के साथ मिलता है इसके अलावा फोन में Android 14 का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है और फ़ोन में Snapdragon का लेटेस्ट प्रोसेसर भी मिलेगा।
Xiaomi MIX Flip 5G Smartphone | Specification |
Display | 6.86 Main & 4.01Flip + 120Hz |
Camera | 50MP + 50MP -rear 32MP – front |
Processor | Snapdragon 8 Gen 3 |
Storage | 12GB RAM & 512GB Storage |
Battery & Charger | 4,780mAh & 67W |
Xiaomi के इस MIX Flip में दमदार कैमरा क्वालिटी देखने को मिलेगा
Xiaomi के इस शानदार फोन में आपको पीछे की तरफ 2 जोरदार कैमरा दिया गया है जिसमे 50MP का एक main OIS कैमरा और 50MP का floating telephoto जो 2x ज़ूम के साथ देखने को मिलता है वही सेल्फी वालो के लिये 32MP का शानदार क्वालिटी का कैमरा दिया गया है जो बेहतरीन क्वालिटी का फोटो निकालता है।
Xiaomi MIX Flip में Different स्टोरेज ऑप्शन के साथ मिलेगी 4,780mAh बैटरी
वही अगर हम फ़ोन के स्टोरेज की बात आकर तो इसमें आपको तीन अलग – अलग तरह के स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है जिसमे एक 12GB रैम और 256GB स्टोरेज, 12GB रैम और 512GB स्टोरेज और तीसरा वाला 16GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ आता है।
Motorola Edge 50 Neo – 50MP कैमरा और 256GB वाले स्टोरेज के सामने नहीं टिक पायेंगे कम बजट वाले फोन
वही अगर हम इस शानदार फोन में बैटरी की बात करे तो इसमें आपको 4,780mAh की बैटरी और 67W का फ़ास्ट चार्जर दिया जाता है जो फोन को कम समय में चार्ज कर देगा।
Xiaomi के नये 5G Flip फ़ोन की कीमत
दोस्तों Xiaomi के इस शानदार फोन में आपको बेहतरीन डिज़ाइन और कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जो देखने में बहुत ही अच्छा लगता है और साथ में दमदार बैटरी भी दिया गया है। वही अगर फोन के कीमत की बात करे तो इसमें तीन अलग – अलग कीमत देखने को मिलता है जिसमे 12GB + 256GB वाला 69,072 रुपये में, 12GB + 256GB वाला 74,800 में और 16GB + 1TB वाला 84,000 में मिलेगा यह इस फोन का लगभग कीमत है जो आपको इंडिया में देखने को मिलेगा।
FAQ
1 – Xiaomi 5G MIX Flip में कितने mAh की बैटरी लगा है।
दोस्तों, Xiaomi MIX Flip में 4,780mA की बैटरी लगी है और 67W का फ़ास्ट चार्जर दिया जाता है जो फोन को कुछ मिनटों में चार्ज कर देगा।